प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर में हुई चोरी, नहीं दर्ज की एफआईआर
Gangapar News - सोरों। सरायममरेज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़

सरायममरेज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले की सूचना से संबंधित पुलिस को अवगत करा दिया गया है। उक्त क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर में बुधवार रात चोरों ने विद्यालय में रखे एलईडी टीवी, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ स्पीकर, स्पोर्ट्स के सभी समान, रसोई घर सभी बर्तन, प्लास्टिक की कुर्सी इत्यादि समेत सभी जरूरी सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुदामा देवी द्वारा पुलिस को दी। इसके पूर्व भी प्राथमिक विद्यालय पिलखिनी, वृंदावन, कंपोजिट विद्यालय वारी सहित दर्जनों स्कूलों में भी चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।