क्वारब पहाड़ी से मलबा गिरने से जाम में फंसे यात्री
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में क्वारब की पहाड़ी बनी मुसीबत गुरुवार दोपहर मलबा आने से करीब
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में क्वारब की पहाड़ी से गुरुवार दोपहर मलबा गिर गया। इससे आवाजाही प्रभावित हुई और जाम की समस्या पैदा हो गई। मौके पर खड़ी जेसीबी से मलबा हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे यातायात की दृष्टि से मुसीबत बना हुआ है। क्वारब की पहाड़ी बार बार वाहनों की रफ्तार रोक रही है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी दोपहर के समय पहाड़ी से मलबा गिर गया। यात्री जितेंद्र सिंह, कमल नेगी, अजय बिष्ट ने बताया कि मलबा आने से कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित हो गई। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार जमा हो गई। बताया कि मौके पर खड़ी जेसीबी से मलबा तो हटा लिया गया, लेकिन वाहनों का जमावड़ा लगने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। संकरी सड़क होने से एक बार में एक ही वाहन निकाला जा सका। इससे लोग जाम में फंसे रहे। करीब आधे घंटे के बाद वाहन आर-पार निकल पाए। इसके बाद भी मौके पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।