कतररी नदी पर डायवर्जन करने आई कंपनी का काम ग्रामीणों ने रोका
कतरास में रामपुर के गुजरी कतरी नदी में अवरोधन और डायवर्जन का काम शुरू होने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। पुलिस बल की तैनाती के साथ वार्ता के बाद दो दिन का समय दिया गया। विवादित जमीन को छोड़कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 03:43 PM
कतरास, प्रतिनिधि नामिमे गंगे के तहत रामपुर में गुजरी कतरी नदी में अवरोधन और डायवर्जन का काम गुरुवार को शुरू करने आयी कंपनी के लोगों ग्रामीणों ने रोक दिया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती, बाघमारा सीओ, कतरास थानेदार की मौजदूगी में जमीन को रैयती बताने वाले ग्रामीणों से हुई वार्ता। दो दिन का समय दिया गया। फिलहाल विवादित जमीन को छोड़कर आगे सरकारी जमीन पर कार्य शुरू हुआ। हुडको द्वारा मध्य प्रदेश की कंपनी विश्वराज ने काम लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।