Relief for Dying Rivers Rain Increases Water Levels in Haldwani सूखती नदियों को बारिश से मिला जीवनदान, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRelief for Dying Rivers Rain Increases Water Levels in Haldwani

सूखती नदियों को बारिश से मिला जीवनदान

हल्द्वानी में अप्रैल में हुई बारिश ने सूखती नदियों के जल स्तर में सुधार किया है। गौला नदी का जल स्तर 98 क्यूसेक से बढ़कर 106 क्यूसेक पहुंच गया है। कोसी और नंधौर का जल स्तर भी बढ़ा है। इससे जल संकट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 18 April 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
सूखती नदियों को बारिश से मिला जीवनदान

हल्द्वानी। अप्रैल में हुई बारिश सूखती नदियों के लिए राहत लेकर आई है। जिले में पेयजल और सिंचाई के पानी की आपूर्ति करने वाली नदियों के लगातार गिर रहे जलस्तर में बारिश के बाद सुधार आया है। गौला नदी में लगातार कम हो रहे पानी से मार्च में जलस्तर जहां 98 क्यूसेक तक कम हो गया था, वह अब बढ़कर 106 क्यूसेक पहुंच गया है। कोसी और नंधौर का जलस्तर भी बढ़ गया है। इससे लगातार बढ़ रहे जल संकट पर कुछ समय तक राहत मिलने की उम्मीद है। बीते सितंबर से बारिश नहीं होने से हल्द्वानी की लाइफ लाइन गौला के साथ ही अन्य नदियां सूखने की कगार में पहुंच गईं थीं। लगातार कम हो रहे जलस्तर से नदी में पानी की स्थिति फरवरी में ही जून जैसी बन गई थी। मार्च के आखिरी सप्ताह में गौला बैराज में नदी का जलस्तर 98 क्यूसेक दर्ज किया गया। जबकि इसके पहले मई और जून की भीषण गर्मी में नदी का जलस्तर इतना ही दर्ज किया जाता रहा है। कोसी और नंधौर का स्तर भी लगातार गिर रहा था। ऐसे में दो माह पहले ही पेयजल संकट बढ़ गया था। पानी की लगातार हो रही कमी से मार्च में ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, अप्रैल पहले सप्ताह से हुई बारिश से नदियों को जीवनदान मिल गया है। हर दिन कम हो रहे जलस्तर में बारिश से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गौला नदी में पहले औसतन हर दिन दो क्यूसेक पानी कम हो रहा था। गुरुवार को नदी का जलस्तर 106 क्यूसेक दर्ज किया गया। इससे नदी को पेयजल के लिए होने वाली आपूर्ति पर बना संकट कुछ समय के लिए टल गया है। हालांकि अब भी सिंचाई के लिए पानी की कमी बनी हुई है। अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना से राहत की उम्मीद जताई जा रही है।

भूजल स्तर में दो फीट का सुधार

पेयजल और सिंचाई के लिए ट्यूबवेल के माध्यम से लगातार भूजल का दोहन किया जाता है। बारिश की कमी से भूजल रिचार्ज नहीं होने से इसमें 50 फिट की कमी आ गई। भूजल की निगरानी के लिए ट्यूबवेल में लगाए गए सेंसर के अनुसार जमीन में पानी 629 फीट तक पहुंच गया है। वहीं अब इसमें दो फीट की बढ़ोतरी होने से 631 फीट पर दर्ज किया जा रहा है।

नदियों का जलस्तर

मार्च अप्रैल

गौला नदी 98 106

कोसी नदी 131 221

नंधौर नदी 32 43

नोट - नदियों के जलस्तर का आंकड़ा क्यूसेक में सिंचाई विभाग के अनुसार दिया गया है।

कोट -

बारिश होने से नदियों के जलस्तर में सुधार हुआ है। लगातार सूख रही नदियों को इससे राहत मिली है।

दिनेश रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।