55 करोड़ से बन रहे 6 स्कूलों का निर्माण तेज, सचिव ने लिया जायजा
हल्द्वानी में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तहत प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अंतर्गत 55 करोड़ रुपये की लागत से 6 स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल...

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 55 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे 6 स्कूलों के निर्माण कार्य का गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने कार्यदायी संस्था के महाप्रबन्धक को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट और वित्त नियंत्रक सूर्य प्रताप सिंह को नियमित रूप से निर्माण कार्यों की निगरानी करने को कहा। सचिव गर्ब्याल ने विश्वविद्यालय में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की तर्ज पर अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) लैब स्थापित करने के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एआई लैब की स्थापना से प्रदेश के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय वर्तमान में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रम संचालित कर रहा हैऔर एआई लैब इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम, कार्यदायी संस्था के महाप्रबन्धक भरत नैनवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।