Police Reshuffle in Basti Six Station Heads Changed बस्ती में दो की छिनी थानेदारी, छह को मिला नया थाना, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Reshuffle in Basti Six Station Heads Changed

बस्ती में दो की छिनी थानेदारी, छह को मिला नया थाना

Basti News - बस्ती में पुलिस स्थापना बोर्ड ने छह थानों के प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। जनार्दन प्रसाद को छावनी थाने की कमान दी गई है, जबकि भानुप्रताप सिंह को परसरामपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 18 April 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती में दो की छिनी थानेदारी, छह को मिला नया थाना

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने जिले के छह थानों के प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला है। एसपी अभिनंदन स्तर से जारी आदेश में दो की थानेदारी छीन गई है तो छह को नए थाने की कमान सौंपी गई है। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने कलवारी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद को थानाध्यक्ष छावनी बनाया गया है। यहां तैनात भानुप्रताप सिंह को परसरामपुर थाने की कमान सौंपी गई है। परसरामपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र चौधरी थाना प्रभारी कलवारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ को कप्तानगंज थाने की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात प्रभारी उपेन्द्र मिश्रा को अपराध शाखा भेज दिया गया है।

वहीं यूपी डायल 112 प्रभारी इंस्पेक्टर शंशाक शेखर राय को थाना प्रभारी लालगंज बनाया गया है। कोतवाली के बड़ेवन चौकी प्रभारी अतुल कुमार अंजान को एसपी ने मुंडेरवा थाने की कमान सौंपी है। जबकि यहां के थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी को अपराध शाखा भेज दिया गया है। इसके साथ ही अपराध शाखा के निरीक्षक संजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक यूपी डायल 112 बनाया गया है। कप्तानगंज के अतिरिक्त निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा को अतिरिक्त निरीक्षक लालगंज और परसरामपुर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक ऋतुन्जय यादव को अतिरिक्त निरीक्षक हर्रैया बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।