If UN Security Council is expanded India will be a major contender IGN chief सुरक्षा परिषद का विस्तार हुआ तो प्रमुख दावेदार कौन? UNSC सुधार समिति के अध्यक्ष ने दिया जवाब, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़If UN Security Council is expanded India will be a major contender IGN chief

सुरक्षा परिषद का विस्तार हुआ तो प्रमुख दावेदार कौन? UNSC सुधार समिति के अध्यक्ष ने दिया जवाब

  • UN Security Council: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए अंतरसरकारी वार्ता के अध्यक्ष ने विस्तार होने पर भारत को इस पद का प्रबल दावेदार बताया है। अलबनई के मुताबिक भारत इसका प्रबल दावेदार है लेकिन मैं चाहूंगा कि इसमें सभी देशों की बात सुनी जाए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा परिषद का विस्तार हुआ तो प्रमुख दावेदार कौन? UNSC सुधार समिति के अध्यक्ष ने दिया जवाब

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट को लेकर वैश्विक राजनीति में काफी चहल-पहल मची रहती है। भारत समेत कई देश इस समिति के विस्तार को लेकर अपनी इच्छा जता चुके हैं। अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति में सुधार के लिए बातचीत करने वाली समिति, अंतर सरकार वार्ता (IGN) के अध्यक्ष ने अब स्थाई सदस्यता के लिए सबसे प्रबल दावेदार देशों के नाम सामने रखते हुए कहा कि अगर सुरक्षा परिषद के विस्तार का निर्णय लिया जाता है तो निश्चित तौर पर भारत इसका प्रमुख दावेदार होगा।

संयुक्त राष्ट्र में कुवैत के स्थायी प्रतिनिधि और आईजीएन के अध्यक्ष तारिक अलबनई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अगर सुधार किया जाता है तो उसका उद्देश्य यह होना चाहिए कि वह सभी देशों और क्षेत्रों का सही प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने कहा, "यह जगजाहिर है कि भारत आज वैश्विक मंच पर एक अहम और बड़ा देश है लेकिन संयुक्त राष्ट्र में कुल 193 देश हैं। इसलिए सुधार करते समय यह देखा जाना चाहिए कि हर देश की आवाज को सुना जाए.. और सभी सदस्य देशों को प्रतिनिधित्व मिलें.. न कि इसमें फिर से कुछ बड़े देशों को शामिल कर लिया जाए।"

एक सवाल के जवाब में अलबनई ने कहा कि यदि यह निर्णय लिया जाता है कि परिषद के सदस्यों की संख्या को 21 से बढ़ाकर 27 किया जाता है तो भारत निश्चित तौर पर इसमें शामिल होगा। उन्होंने अपने पुराने साथी को याद करते हुए कहा कि मैंने और ऑस्ट्रिया के पूर्व राजदूत अलेंक्जेंडर मार्शिक ने भारत का दौरा किया था और वहां पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार के मुद्दे पर अच्छी और हाई-लेवल पर बात की थी।

ये भी पढ़ें:औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा सुनिश्चित कीजिए, मुगल 'वंशज' का UN चीफ को पत्र
ये भी पढ़ें:गाजा में स्वास्थ्य कर्मियों को मारकर इकट्ठे दफनाया, इजरायल पर भड़का UN

संयुक्त राष्ट्र महासभा के वर्तमान 79वें सत्र के दौरान अंतर सरकारी वार्ता में हुई प्रगति पर जानकारी देते हुए राजदूत ने कहा कि यह जगजाहिर है कि सुधार के रास्ते हमेशा जटिल होते हैं लेकिन हम आगे बढ़ने की दिशा में सार्थक कदम उठा रहे हैं.. हमें उम्मीद है कि हम इसमें सफल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।