समाजवादी छात्रसभा ने कार्रवाई की मांग की
Prayagraj News - प्रयागराज में एनसीसी कैडेट की मौत के पीछे कॉलेज प्रशासन और तैराकी ट्रेनर की लापरवाही का आरोप लगाया गया। समाजवादी छात्रसभा ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। छात्र ने सुरक्षा उपकरणों की कमी को गंभीर...

प्रयागराज। ईसीसी के एनसीसी कैडेट की मौत के पीछे कॉलेज प्रशासन और तैराकी ट्रेनर की लापरवाही बताते हुए समाजवादी छात्रसभा के छात्रों ने गुरुवार को कार्रवाई की मांग की। गौरव गोंड के नेतृत्व में दिए ज्ञापन देकर दोषियों पर कोई कठोर कार्रवाई और छात्र के परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई। इसमें इष्टदेव इंडियन, आलोक तिवारी, अभय विक्रम सिंह, अमन, नागेश शास्त्री आदि मौजूद रहे। एबीवीपी के ध्यानेश पांडेय और पूर्व अध्यक्ष शुभम पांडेय ने कहा कि तैराकी जैसे प्रशिक्षण में सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अनिवार्य होता है। यदि प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट जैसी मूलभूत सुरक्षा सुविधा भी नहीं दी गई, तो यह एक गंभीर लापरवाही है, जो एएनओ स्तर से हुई है। ऐसे मामलों में जांच के साथ-साथ जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। सोमवार को एएनओ पद से नहीं हटाया गया तो आंदोलन फिर किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप मिश्र, विकास शुक्ल और आयुष वाजपेयी सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।