New Admission Rules for MBA at IIIT Prayagraj for 2025 Session ट्रिपलआईटी: स्नातक में प्रथम श्रेणी वालों को ही एमबीए में मिलेगा दाखिला, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Admission Rules for MBA at IIIT Prayagraj for 2025 Session

ट्रिपलआईटी: स्नातक में प्रथम श्रेणी वालों को ही एमबीए में मिलेगा दाखिला

Prayagraj News - प्रयागराज के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) ने एमबीए 2025 सत्र के लिए नए दाखिले के नियम लागू किए हैं। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के छात्रों के लिए स्नातक में 60% अंक अनिवार्य हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
ट्रिपलआईटी: स्नातक में प्रथम श्रेणी वालों को ही एमबीए में मिलेगा दाखिला

प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के शैक्षिक सत्र 2025 में एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) के दाखिले के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। अब स्नातक में प्रथम श्रेणी वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के छात्रों को एमबीए में दाखिला मिलेगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए स्नातक में 60 फीसदी अंक और एससी-एसटी और पीडब्लयूडी (दिव्यांग) वर्ग के छात्रों के लिए 55 फीसदी अंक अनिवार्य होंगे। इन नए नियमों का उद्देश्य एमबीए प्रोग्राम में उच्च शैक्षणिक मानकों को बनाए रखना और योग्य छात्रों को दाखिला देना है। पिछले वर्ष की तुलना में स्नातक में दस प्रतिशत अंक की अर्हता बढ़ाई गई है। अब तक सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए स्नातक में 50 और एससी-एसटी के लिए 45 फीसदी अंक की ही अनिवार्यता थी। सत्र 2025 में एमबीए में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून तय की गई है। 12 जून को चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 24 जून को वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।