कुत्ते को कार से घसीटने वाला गिरफ्तार
दनकौर में जर्मन शेफर्ड कुत्ते को कार से घसीटने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार किया। कुत्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है और इलाज चल रहा है। कुत्ते के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी...

दनकौर, संवाददाता। दनकौर कस्बे में जर्मन शेफर्ड कुत्ते को कार में रस्सी से बांधकर घसीटने के मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी की कार को भी कब्जे में लेकर जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ कुत्ते के मालिक की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। कस्बे की नई बस्ती मोहल्ला निवासी सुधीर इंदौरिया का कहना है कि उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता बुधवार की रात घर के आगे बंधा हुआ था। पड़ोस के अमित शर्मा के बच्चे को देखकर वह भौंकने लगा था। इस दौरान बच्चा हड़बड़ा कर सड़क पर गिर गया था। इसी बात से गुस्साए अमित ने कुत्ते को पहले तो डंडे से पीटा। इसके बाद उसे स्कॉर्पियो गाड़ी से बांधकर कर घसीटा। इस घटना में कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।