30 लीटर देसी महुआ शराब जब्त
दाउदनगर पुलिस ने सोनतटीय इलाके में 30 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की है। यह कार्रवाई एएसआई गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने शराब के साथ अन्य सामान भी जब्त किया है, जबकि आरोपी भागने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 18 April 2025 11:06 PM

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना की पुलिस ने शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए सोनतटीय इलाके से 30 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया है। यह कार्रवाई एएसआई सह एएलटीएफ प्रभारी गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। बताया गया कि बालूगंज से करीब एक किलोमीटर पश्चिम सोन नदी के किनारे पुलिस ने छापेमारी करते हुए झाड़ी में 30 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की। झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने ड्रम, तसला, पाइप आदि सामान भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।