कब आएंगे जेईई मेन रिजल्ट और फाइनल आंसर-की, NTA ने किया ऐलान
- JEE Main Result 2025 : जेईई मेन सेशन-2 की फाइनल आंसर-की आज 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे और रिजल्ट कल 19 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह घोषणा की है।

JEE Main Result 2025 : जेईई मेन सेशन-2 की फाइनल आंसर-की आज 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे और रिजल्ट कल 19 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह घोषणा की है। विद्यार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की डिटेल्स डालकर परिणाम व स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। हालांकि सूचना बुलेटिन में एनटीए ने जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट की संभावित तिथि 17 अप्रैल दी थी लेकिन यह जारी नहीं हुआ। एनटीए ने गुरुवार शाम करीब छह बजे जेईई मेन सेशन-2 की फाइनल आंसर-की भी जारी की लेकिन उसे ढाई घंटे बाद ही वेबसाइट से हटा लिया। जो फाइनल आंसर-की जारी की गई थी, उसमें फिजिक्स के दो प्रश्नों को ड्रॉप किया गया था, जबकि विशेषज्ञों ने 9 प्रश्नों पर आपत्ति जताई थी। फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद विद्यार्थी रिजल्ट की उम्मीद कर रहे थे।
एनटीए जेईई मेन सेशनल 2 का बीई बीटेक पेपर-I का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को देश भर के 285 शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर हुआ था। पेपर-2 परीक्षा 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।
जेईई मेन कटऑफ हाई रहने के आसार
अधिक उम्मीदवार होने के चलते इस बार जेईई मेन कटऑफ हाई रहने के आसार हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सामान्य श्रेणी का कटऑफ 93 से 95 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है, जो लगभग 300 में से 85-90 अंकों के बराबर है।
आपको बता दें कि जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए 23 आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।