Clothing Smuggling Disrupted at Indo-Nepal Border Police Seize Goods Worth 5 1 Lakh भारत से तस्करी कर नेपाल पहुंचाई गई कपड़ों की खेप बरामद, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsClothing Smuggling Disrupted at Indo-Nepal Border Police Seize Goods Worth 5 1 Lakh

भारत से तस्करी कर नेपाल पहुंचाई गई कपड़ों की खेप बरामद

Maharajganj News - इंडो-नेपाल सीमा पर कपड़ों की तस्करी पर रोकथाम के लिए सशस्त्र पुलिस ने कार्रवाई की। नवलपरासी के बेलासपुर क्षेत्र में तस्करी कर लाए गए कपड़ों की खेप बरामद की गई, जिसकी कीमत पांच लाख दस हजार रुपये है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 17 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
भारत से तस्करी कर नेपाल पहुंचाई गई कपड़ों की खेप बरामद

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल की पगडंडियों के रास्ते सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देते हुए कपड़ों व अन्य सामानों की तस्करी जारी है। सीमा सटे नेपाल के पश्चिम नवलपरासी के बेलासपुर सशस्त्र पुलिस बल ने सुस्ता क्षेत्र के रूपैलिया में भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाए गए कपड़ों की खेप बरामद की है। इसकी कीमत पांच लाख दस हजार रुपये बताई जा रही है।

सूचना के आधार पर नेपाल सशस्त्र पुलिस ने यह बरामदगी की। इस अभियान से तस्करों में हड़कंप मच गया है। जिला सूचना अधिकारी वीर दत्त पंत ने बताया कि सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। इस पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए भारत से तस्करी कर लाए गए कपड़ों को बरामद किया। बरामद किए गए कपड़ों को महेशपुर कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भारतीय क्षेत्र से तस्करों द्वारा तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र पुलिस बल ने सीमाई क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।