Fire Safety Awareness Training for Children at Lakshmi Devi Har Prasad Saraswati School विद्यार्थियों और अभिभावकों की दी आग बुझाने की जानकारी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFire Safety Awareness Training for Children at Lakshmi Devi Har Prasad Saraswati School

विद्यार्थियों और अभिभावकों की दी आग बुझाने की जानकारी

Sambhal News - बुधवार को बहजोई रोड स्थित लक्ष्मी देवी हरप्रसाद सरस्वती शिश मंदिर में बच्चों और अभिभावकों को आग से सुरक्षा और बुझाने के तरीकों की जानकारी दी गई। दमकल की टीम ने आग बुझाने का प्रदर्शन किया और बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों और अभिभावकों की दी आग बुझाने की जानकारी

बहजोई रोड स्थित लक्ष्मी देवी हरप्रसाद सरस्वती शिश मंदिर में बुधवार को बच्चों व उनके अभिभावकों को आग से बचने व बुझाने के बारे में बताया गया। दमकल की टीम ने सभी को खुले में आग बुझाने का प्रयोग करके दिखाया। दमकल की टीम ने विद्यालय परिसर में अभिभावकों व स्थानीय लोगों को घर व स्कूल में आग लग जाने पर कैसे आग बुझाएं और कैसे छात्रों व स्वयं को आग से बुझाएं। अग्निशमन प्रभारी ओमकार शर्मा ने बताया कि अगर आग कमरों में लगी है तो सभी फौरन खुले में बाहर आ जाएं और आग लगने की सूचना दमकल को दें। आग लगने पर कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे जान पर बन आएं। धैर्य काम ले और दूसरों को भी धैर्य दिलाएं। अगर रसोई गैस सिलेंडर में आग लगी है तो कोशिश करे उसे बाहर ले आएं और उस पर भीगी हुई बोरी, कंबल, धूल आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास करें और सूचना दमकल को दें। जबकि टीम ने आग बुझाने का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान दमकल के रजनीश शर्मा,जितेंद्र कुमार,दीपक कुमार, प्रतीक शंखधार ने द्वारा डेमो किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य रामपत सिंह, लक्ष्मी पाठक, अर्चना चौधरी, पुष्पा यादव, प्रबंधक मुकेश गुप्ता,पीसी भार्गव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।