ईश्वर की साधना से हर परेशानी से मुक्ति संभव : पूजा द्विवेदी
ईश्वर की साधना से हर परेशानी से मुक्ति संभव : पूजा द्विवेदीईश्वर की साधना से हर परेशानी से मुक्ति संभव : पूजा द्विवेदीईश्वर की साधना से हर परेशानी से

ईश्वर की साधना से हर परेशानी से मुक्ति संभव : पूजा द्विवेदी ईश्वर की साधना से हर परेशानी से मुक्ति संभव : पूजा द्विवेदी
मथुरापुर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा हुआ शुरू
आयोजन से भक्तिमय हुआ आसपास का माहौल
परबत्ता, एक प्रतिनिधि
ईश्वर की साधना से परेशानी से मुक्ति संभव है। यह बातें बुधवार को प्रखंड के सौढ़ दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा वाचिका पूजा दुवेदी ने कही। झांसी से पहुंची राष्ट्रीय कथा वाचिका व्यास पूजा द्विवेदी ने कथा में भगवान नाम का महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि प्रभु का केवल नाम जपने से इस संसार रुपी भवसागर से पार हो जाएगा। भागवत कथा सुनने का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि भागवत कथा का लाभ सुनने और सुनाने वाले दोनों की मन:स्थिति पर निर्भर करता है। यदि कथा सुनने और सुनाने वाले की मन:स्थिति शुद्ध और नि:स्वार्थ होती है तो कथा का पूर्ण लाभ मिलता है और व्यक्ति को शान्ति और मोक्ष की और ले जाते हैं। कथा सुनने से मनुष्य को भक्ति के लिए ज्ञान की प्राप्ति होती है। उसी के आधार पर उसे मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है। कोई स्वास्थ्य से दुखी है, कोई परिवार, कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए। साथ ही कहा कि भागवत कथा वह अमृत है, जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए। श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है। इस मौके पर आयोजनकर्ता हरेराम चौधरी, श्री राम चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद कुंवर, सुदर्शन भारद्वाज, राजा, सुमित, अमर चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो: 11
कैप्शन: परबत्ता: प्रखंड के सौढ़ दक्षिण में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रवचन करती कथा वाचिका।
नेशनल हेराल्ड में कांग्रेस जनता को कर रही है गुमराह : आलोक
नेशनल हेराल्ड केस में करोड़ की संपत्ति हड़पने, 414 करोड़ की टैक्स चोरी में किए गए चार्ज शीट में राहुल,सोनिया को आरोपी नंबर वन और राहुल गांधी को आरोपी नंबर दो बनाया गया। इस मामले में कंाग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार विद्यार्थी ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर कर निजी शिकायत पर ट्रायल कोर्ट में संज्ञान लेने के बाद प्रकरण में मनी लॉ्ड्रिरंग का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू की। 26 जून 2014 अदालत ने राहुल गांधी सोनिया गांधी को आरोपित के रूप में नोटिस जारी किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस विशुद्ध रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह को बदनाम करने की नीयत से अलोकतांत्रिक तरीका अपना रही है||
बेलदौर: मोबाइल चोरी मामले में दिया आवेदन
बेलदौर, एक संवाददाता।
कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी रघुवीर सादा के पुत्र उमेश सादा ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के सकलदेव उर्फ पोलो सादा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए घर से टच स्क्रीन मोबाइल चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना गत 10 अप्रैल के अर्द्धरात्रि की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक नामजद घटना के समय उसके घर पर आया हुआ था। उसी समय वर्षा होने लगी एवं वह वर्षा से बचने के लिए दरवाजे पर से उठकर घर चला गया। इस क्रम में उसका मोबाइल दरवाजे पर ही छूट गया, जिसे की नामजद ने चोरी कर ली। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।