Bhagalpur District Foundation Day Celebrations Planned with Grand Events भव्यता के साथ मनेगा भागलपुर जिले का स्थापना दिवस, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur District Foundation Day Celebrations Planned with Grand Events

भव्यता के साथ मनेगा भागलपुर जिले का स्थापना दिवस

पिछले साल आदर्श आचार संहिता लागू होने से सांकेतिक रूप से मनाया गया स्थापना के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
भव्यता के साथ मनेगा भागलपुर जिले का स्थापना दिवस

भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता चार मई को भागलपुर जिले का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सांकेतिक रूप से स्थापना दिवस मनाया गया था। पहली बार प्रशासन की तरफ से इसको भव्यता देने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को बड़ी बैठक बुलायी है। स्थापना दिवस मनाने को लेकर 2022 में आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान ने बड़ा अभियान चलाया था।

भागलपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। तिथि स्पष्ट नहीं होने के चलते जिलावासी स्थापना दिवस नहीं मना पा रहे थे। स्थापना दिवस मनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्थापना तिथि निर्धारित करने के लिए 24 नवम्बर 2018 को तत्कालीन डीएम प्रणव कुमार ने एडीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। छह दिसंबर 2018 को समिति की बैठक में चार मई 1773 को भागलपुर जिले के स्थापना दिवस की तिथि निर्धारित की गयी। उसके बाद भी सरकारी स्तर पर इसका आयोजन नहीं किया गया। दिसंबर 2018 में निर्णय लेने के बाद 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया था। 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते स्थापना दिवस नहीं मनाया गया। 2022 में ‘हिन्दुस्तान द्वारा स्थापना दिवस मनाने के लिए अभियान चलाया गया। 2022 में जिले के विभिन्न संगठनों ने स्थापना दिवस मनाया। स्थानीय सांसद के अलावा कई विधायक और जनप्रतिनिधियों ने डीएम और सरकार को पत्र भेजकर स्थापना दिवस मनाने का आग्रह किया था। स्थापना दिवस मनाने को लेकर तत्कालीन डीएम ने सरकार से मार्गदर्शन मांगा था। 2023 में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने स्थापना दिवस को लेकर शुभकामना संदेश भेजा था। प्रधान सचिव ने ज्ञान एवं लोकतंत्र की जननी रही भागलपुर जिले के समस्त नागरिकों, जिले के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी थी। कहा था कि यह जानकार हार्दिक प्रसन्नता हुई कि अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर को संजोए चम्पापुर और अंग जनपद की राजधानी रही भागलपुर जिला स्थापना दिवस मना रहा है। शुभकामना संदेश मिलने के बाद स्थापना दिवस मनाने की सारी बाधाएं दूर हुई। लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने से जिला प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। डीएम ने जिलावासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी थी।

30 विभाग के प्रधानों की बैठक आज

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला स्थापना दिवस मनाने के लिए 30 से अधिक विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक से संबंधित पत्र बुधवार को जारी किया गया है। बैठक में एसएसपी, डीडीसी, नगर आयुक्त, एडीएम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी वरीय उपसमाहहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएसपी विधि व्यवस्था सहित अन्य पदाधिकारियों को गुरुवार को समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में 10.30 बजे शामिल होने को कहा गया है। बैठक में स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी।

भागलपुर जिले का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। पिछले साल लोकसभा चुनाव के चलते सांकेतिक रूप से मनाया गया था। स्थापना दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें सबकी सहभागिता होगी। गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद तैयारी तेज कर दी जाएगी।

अंकित रंजन, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी।

जिले का स्थापना दिवस मनाना भागलपुरवासियों के लिए गौरव की बात है। भागलपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। सभी लोग मिलकर उत्साहपूर्वक स्थापना दिवस मनायेंगे। ऐतिहासिक दिन को जश्न के रूप में मनाने की जरूरत है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। शहरवासी स्थापना दिवस के दिन घरों को सजायें और दीप जलायें।

डॉ. बसुंधरा लाल, मेयर,भागलपुर नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।