Special Trains from Muzaffarpur to Vasco da Gama and Hubli Starting April 2023 आज वास्कोडिगामा व हुबली के लिए खुलेगी समर स्पेशल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSpecial Trains from Muzaffarpur to Vasco da Gama and Hubli Starting April 2023

आज वास्कोडिगामा व हुबली के लिए खुलेगी समर स्पेशल

मुजफ्फरपुर से वास्कोडिगामा और हुबली के लिए समर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से शुरू होंगी। वास्कोडिगामा के लिए ट्रेन हर सप्ताह के अनुसार चलेगी। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन भी हर शुक्रवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
आज वास्कोडिगामा व हुबली के लिए खुलेगी समर स्पेशल

मुजफ्फरपुर। जंक्शन से गुरुवार को वास्कोडिगामा और हुबली के लिए समर स्पेशल ट्रेन खुलेगी। मुजफ्फरपुर-वास्कोडिगामा (ट्रेन नंबर 07312) 17, 24 अप्रैल, 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5 जून को खुलेगी। वहीं, वास्कोडिगामा-मुजफ्फरपुर ( 07311) 21, 28 अप्रैल, 5,12,19, 26 मई और 2 जून को चलेगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-हुबली स्पेशल (नंबर 07316) 17, 24 अप्रैल, 1, 8, 15, 22 व 29 मई को जाएगी। हुबली-मुजफ्फरपुर (नंबर 07315) का परिचालन 21, 28 अप्रैल, 5, 12, 19 व 26 मई को होगा।

इसके अलावा 25 अप्रैल से 30 मई के बीच हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंदविहार टर्मिनल के लिए मुजफ्फरपुर-आनंदविहार स्पेशल (नंबर 04017) खुलेगी। 24 अप्रैल से 29 मई के बीच हर गुरुवार को आनंदविहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए आनंदविहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (नंबर 04018) का परिचालन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।