UP Police in Madhupur to Track Cyber Thug Involved in Bank Fraud साइबर क्राइम : उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची मधुपुर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsUP Police in Madhupur to Track Cyber Thug Involved in Bank Fraud

साइबर क्राइम : उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची मधुपुर

मधुपुर में यूपी पुलिस ने साइबर ठग की तलाश शुरू की है, जिसने कानपुर में एक व्यक्ति से बैंक की गुप्त जानकारी हासिल कर पैसे की ठगी की। पुलिस ने ठग के परिवार को नोटिस भेजने और सत्यापन करने का निर्णय लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 17 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम : उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची मधुपुर

मधुपुर प्रतिनिधि यूपी के कानपुर थाना की पुलिस साइबर ठग की तलाश में बुधवार को मधुपुर पहुंची। बताया जाता है कि शहर के खलासी मोहल्ला और पटवाबाद गांव समेत कई गांव में साइबर ठग की तलाश में आयी हुई है। पुलिस टीम साइबर ठग के घर जाकर सत्यापन करेगी। आरोपित के परिजनों को नोटिस भी देगी। पुलिस का कहना है कि सत्यापन के बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई होगी। पुलिस ने बताया साइबर ठग द्वारा बैंक अधिकारी बनकर कानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को फोन किया और बैंक की गुप्त विवरणी हासिल की। उसके बाद खाता से फर्जी ढंग से पैसे की निकासी कर ली। ठगी के बाद पीड़ित द्वारा कानपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में मधुपुर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला व साइबर गांव के साइबर ठग की संलिप्तता उजागर हुई है। उसी आधार पर यूपी पुलिस मधुपुर पहुंची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।