कुशमाहा आरोग्यधाम शिवालय में अष्टयाम प्रारंभ
मधुपुर के कुशमाहा आरोग्यधाम शिवालय में वार्षिक पूजा धूमधाम से आयोजित की जा रही है। विशेष पूजा के साथ 24 घंटे का अष्टयाम अखंड हरिकीर्तन चल रहा है। गुरुवार को हवन यज्ञ का समापन होगा और भव्य भंडारे का...

मधुपुर प्रतिनिधि शहर के कुशमाहा आरोग्यधाम शिवालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में वार्षिक पूजन का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर बुधवार से विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात 24 घंटे का अष्टयाम अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को हवन यज्ञ मे पूर्णाहूति के साथ अष्टयाम का समापन होगा। संध्या में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हो रहे हैं। बोकारो से आई कीर्तन मंडली द्वारा हरे राम-हरे राम, राम-राम हरे-हरे, हरे-कृष्ण हरे-कृष्ण कृष्ण-कृष्ण हरे- हरे नामजप से से माहौल धार्मिक बना हुआ है। पूजा को लेकर कुशमाहा में उत्साह का माहौल है। वार्षिक पूजा को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंग-बिरंगे फूलों और रंगीन बिजली के बल्बों से सजाया गया है। आयोजन से पूरे मंदिर परिसर मे धार्मिक माहौल बना हुआ है। आयोजन की सफलता में राजेश यादव, संजीत झा, मनोज यादव, सुमन झा, अरुण यादव, संजय यादव, पप्पू यादव, पवन राय, मेहुल झा आदि सक्रिय रूप से लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।