DC vs RR Umpires warned Sanju Samson in the middle of the match caution issued in IPL 2025 DC vs RR: संजू सैमसन को चलते मैच में अंपायरों ने दे डाली चेतावनी, आखिर क्या था मामला, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025DC vs RR Umpires warned Sanju Samson in the middle of the match caution issued in IPL 2025

DC vs RR: संजू सैमसन को चलते मैच में अंपायरों ने दे डाली चेतावनी, आखिर क्या था मामला

  • आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना मैच सुपर ओवर में गंवा दिया। इसके अलावा राजस्थान की टीम को एक और झटका लगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को इस मैच में अंपायर की जबर्दस्त डांट सुनने को मिली।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
DC vs RR: संजू सैमसन को चलते मैच में अंपायरों ने दे डाली चेतावनी, आखिर क्या था मामला

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना मैच सुपर ओवर में गंवा दिया। इसके अलावा राजस्थान की टीम को एक और झटका लगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को इस मैच में अंपायर की जबर्दस्त डांट सुनने को मिली। यह वाकया दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अंतिम ओवर में हुआ। यह ओवर जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। राजस्थान ने भी 189 रन बनाए थे। बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में यह मुकाबला जीत लिया।

अंतिम ओवर का मामला
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे। सामने बल्लेबाजी कर रहे थे आशुतोष शर्मा। जोफ्रा आर्चर ने अंतिम गेंद स्लोअर बाउंसर डाली। अंपायर ने इसे तत्काल वाइड दे डाला। इसके साथ ही अंपायर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पास पहुंचे और उन्हें चेतावनी दे डाली। तुरंत तो यह समझ नहीं आया कि आखिर मामला क्या है? रीप्ले देखने के बाद समझ आया कि संजू सैमसन तकरीबन तीस गज की सर्किल की सीमा पर खड़े थे। इसको लेकर ही अंपायरों ने संजू सैमसन को वॉर्निंग दी थी। इसके बाद संजू सैमसन ने अंपायर से अपनी सफाई पेश की।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने मारी बाजी, राजस्थान को हराया
ये भी पढ़ें:सैमसन को बैटिंग के दौरान क्या हुआ? DC vs RR मैच में अचानक छोड़ना पड़ा मैदान
ये भी पढ़ें:पोरेल ने ये क्या किया? 7 गेंद में 24 रन, फिर 30 गेंद में सुस्ती देख चकराएगा सिर

कमेंट्री बॉक्स में चर्चा
इसको लेकर कमेंट्री बॉक्स में भी चर्चा हुई। कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने कहाकि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। आपको ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां से आप गेंद को कैच कर सकें। आप इस तरह से सर्किल पर जाकर नहीं खड़े हो सकते हैं। भले ही गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर कर रहे हों। ग्रीम स्वान ने अनुमान लगाया कि अब संजू सैमसन अंपायर से यही कह रहे होंगे कि जोफ्रा 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। इसलिए मुझे वहां पर खड़े होना पड़ा। लेकिन सिर्फ एक गेंद के लिए आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। यह विकेट अचानक से वाका का मैदान नहीं बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।