DC vs RR Abhishek Porel slow 37 ball 49 knock Will Surprise you in IPL 2205 Scored 24 runs in 7 balls And After 30 balls DC vs RR: अभिषेक पोरेल ने ये क्या किया? 7 गेंद में बटोरे 24 रन, फिर 30 गेंद में सुस्ती देख चकराएगा सिर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs RR Abhishek Porel slow 37 ball 49 knock Will Surprise you in IPL 2205 Scored 24 runs in 7 balls And After 30 balls

DC vs RR: अभिषेक पोरेल ने ये क्या किया? 7 गेंद में बटोरे 24 रन, फिर 30 गेंद में सुस्ती देख चकराएगा सिर

  • अभिषेक पोरेल दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में महज एक रन से फिफ्टी से चूक गए। हालांकि, पोरेल की पारी देखकर आपका सिर चकरा जाएगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
DC vs RR: अभिषेक पोरेल ने ये क्या किया? 7 गेंद में बटोरे 24 रन, फिर 30 गेंद में सुस्ती देख चकराएगा सिर

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के ओपनर अभिषेक पोरेल ने बुधवार को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टिककर बल्लेबाजी की। पोरेल महज एक रन से आईपीएल में तीसरे अर्धशतक से चूक गए। पोरेल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जिस तूफानी अंदाज में पारी शुरू की लेकिन उसका अंत तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उनकी सुस्ती देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। सोशल मीडिया पर भी उनकी 37 गेंदों में 49 रन की पारी आलोचना हो रही। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी डीसी ने तेज शुरुआत की। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (9) ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए पहले ओवर में दो चौके लगाए जबकि पोरेल ने एक रन बनाया। इसके बाद, पोरेल ने दूसरा ओवर करने आए तुषार देशपांडे को आड़े हाथ लिया और 23 रन बनाए। उन्होंने ओवर में चार चौके और एक छक्का मारा। पोरेल 7 गेंदों में 24 रन बटोरने के बाद सुस्त पड़ गए। उन्होंने आखिरी 30 गेंदों में केवल 25 रन जोड़े, जिसमें सिर्फ एक चौका आया।

ये भी पढ़ें:IPL 2025: अक्षर पटेल कैसे कप्तान हैं? दिल्ली के कोच ने बताई सबसे बड़ी खासियत

पोरेल को आर्चर के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनजाने में जीवनदान मिला। वह ऑफ स्टंप लाइन में आई बाउंसर पर अपर कट लगाना चाहते थे लेकिन चूक गए। गेंद ने बल्ला का किनारा लिया मगर किसी ने अपील नहीं की। हालांकि, वह जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। उन्हें वानिंदु हसरंगा ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान परान के हाथों लपकवाया। वह लॉन्ग ऑफ की दिशा में बड़ा शॉट मारना चाहते थे। पोरेल की पारी पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ''लगता है कि पोरेल 7 गेंदों के बाद अपनी हिटिंग क्षमता भूल गए।''

ये भी पढ़ें:करुण नायर का IPL में धमाकेदार कमबैक, शतक से चूकने के बावजूद जीता दिल

डीसी ने आरआर के सामने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। केएल राहुल ने 32 गेंदों में दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 38 रन जुटाए। उन्होंने पोरेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंदो में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके ठोके और दो सिक्स उड़ाए। ट्रिस्टन स्टब्स 14 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से दो चौके और इतने ही छक्के निकले। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर का खाता नहीं खुला। वह रनआउट हुए।