Tragic Accident Cyclist Killed by Vehicle on East-West Corridor in Bihar वाहन ने मेला देखकर लौट रहे साइकिल सवार किसान को रौंदा, मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Cyclist Killed by Vehicle on East-West Corridor in Bihar

वाहन ने मेला देखकर लौट रहे साइकिल सवार किसान को रौंदा, मौत

बोचहां में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर एक वाहन ने साइकिल सवार महेंद्र राय को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। महेंद्र मेला देखकर लौट रहे थे और खेती-बाड़ी करते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
वाहन ने मेला देखकर लौट रहे साइकिल सवार किसान को रौंदा, मौत

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर स्थित एतवारपुर ताज में रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे शर्फुद्दीनपुर ओवरब्रिज से पहले वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंद दिया। इसमें गोपालपुर गोपाल टोल चक हाजी निवासी स्व. दरबारी राय के पुत्र महेंद्र राय (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वह गरहां से अर्जुन बाबू पशु मेला देखकर घर लौट रहा था। वह खेती-बाड़ी कर जीवनयापन करता था।

सूचना पर पहुंची बोचहां पुलिस ने शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल से शव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाकर महेंद्र राय साइकिल से मेला देखने गया था। घर से थोड़ी दूर पहले एतवारपुर ताज क्रॉसिंग पर वाहन ने रौंद दिया। महेंद्र राय की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि किसी बड़े वाहन से कुचलकर साइकिल सवार की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।