अच्छी खबर: आशियाने का सपना होगा साकार, विकसित कॉलोनियों में मिलेंगे 365 प्लॉट
Bareily News - बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने आशियाने का सपना देखने वालों के लिए आवासीय योजना में 365 प्लॉटों की पेशकश की है। इन प्लॉटों का क्षेत्रफल 112 से 1000 वर्ग मीटर तक है। आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू...

आशियाने का सपना देखने वालों को बरेली विकास प्राधिकरण आवासीय योजना में प्लॉट की सौगात देने जा रहा है। इन प्लॉटों का क्षेत्रफल 112 वर्गमीटर से एक हजार वर्गमीटर तक है। रामगंगा नगर योजना में 108 प्लॉट और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में 257 प्लॉट हैं। कई प्लॉट गेटबंद कॉलोनी में भी निकाले गए हैं। 21 अप्रैल से प्लॉट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई जबकि लॉटरी 23 मई को निकाली जाएगी। बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में आशियाने का सपना पूरा हो सकता है। बीडीए दोनों आवासीय योजना में 365 प्लॉट बेच रहा है। इनकी ऑनलाइन नीलामी 21 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 20 मई तक चलेगी। विकास प्राधिकरण की तरफ से विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं में कॉमर्शियल भूखंड के बाद अब आवासीय भूखंड बेचने की तैयारी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।