Police Seize 912 Tetra Packs and 55 Bottles of English Liquor in Bariyarpur पिकअप वैन से 912 टेट्रा पैक के साथ 55 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Seize 912 Tetra Packs and 55 Bottles of English Liquor in Bariyarpur

पिकअप वैन से 912 टेट्रा पैक के साथ 55 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

लक रवि कुमार पिता देवेंद्र राजक केशोपुर जमालपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फुलकिया मोड़ के पास चलाए ग

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 22 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप वैन से 912 टेट्रा पैक के साथ 55 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर-सुलतानगंज मार्ग में फुलकिया कल्याणपुर के पास एक पिकअप वैन से 912 टेट्रा पैक के साथ 55 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक रवि कुमार पिता देवेंद्र राजक केशोपुर जमालपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फुलकिया मोड़ के पास चलाए गये वाहन चेकिंग अभियान में एक पिकअप वैन से रॉयल स्टेज 750 एमएल का 10 बोतल, बीपी 750 एमएल का 12 बोतल, मैकडॉवेल 385 एम एल का 23 बोतल, मैकडॉवेल 750 एमएल का 10 बोतल, 180 एमएल का 912 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया। वाहन को जब्त कर चालक रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि चालक ने बताया है कि भागलपुर उल्टा पुल के समीप से मदन साह पिता रामजतन साह बासुदेवपुर का सामान बताकर लोड किया था। यह सामान जमालपुर में उतरना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।