चार सड़कों का निर्माण पूरा नहीं, प्रदेश में बरेली को 67वां स्थान
Bareily News - बरेली की सड़क परियोजनाओं में बार-बार अड़चनों के कारण प्रदेश में स्थिति खराब हो गई है। पीडब्ल्यूडी 31 मार्च तक चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को पूरा नहीं कर सका, जिससे बरेली को 67वां स्थान मिला। पिछले...

सड़क परियोजनाओं में बार-बार अड़चन आने से बरेली की स्थिति प्रदेश में खराब हो गई। पीडब्ल्यूडी चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को 31 मार्च तक पूरी नहीं कर सका। सड़कों के निर्माण में बरेली को प्रदेश में 67वां स्थान मिला है। पीडब्ल्यूडी पिछले वित्तीय वर्ष में पूरा बजट भी खर्च नहीं कर सका। पिछले वित्तीय वर्ष में बरेली को शासन ने 54 सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च तक निर्माण पूरा कराना था। इनमें नाथ कॉरिडोर की एक सड़क भी शामिल थी। पीडब्ल्यूडी तमाम कोशिश के बाद सिर्फ 50 छोटी सड़कों का निर्माण ही 31 मार्च तक पूरा करा सका। चार सड़कों का निर्माण अधूरा रह गया। 155 करोड़ में पीडब्ल्यूडी ने सड़कों पर सिर्फ 135 करोड़ ही खर्च किया। पिछले वित्तीय वर्ष की प्रगति के आधार पर शासन ने जिलेवार रैंक जारी कर दी। बरेली को 10 में से सिर्फ 4 अंक के साथ डी ग्रेड मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।