Transport Corporation s Badayun Depot Bus Scandal Conductor Caught Failing to Issue Tickets to Six Passengers यात्रियों से पैसे लेकर नहीं दिया टिकट, जांच टीम ने पकड़ा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTransport Corporation s Badayun Depot Bus Scandal Conductor Caught Failing to Issue Tickets to Six Passengers

यात्रियों से पैसे लेकर नहीं दिया टिकट, जांच टीम ने पकड़ा

Bareily News - परिवहन निगम के बदायूं डिपो की बस में चालक-परिचालक ने छह यात्रियों से पैसे लेकर टिकट नहीं बनाया। आरएम की चेकिंग टीम ने मामले को पकड़ा और संविदा चालक-परिचालक को नोटिस दिया गया है। मामले की जांच चल रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 22 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
यात्रियों से पैसे लेकर नहीं दिया टिकट, जांच टीम ने पकड़ा

परिवहन निगम के बदायूं डिपो की बस में चालक-परिचालक ने छह यात्रियों से पैसा लेकर टिकट नहीं बनाया। आरएम की टीम ने चेकिंग में छह डब्ल्यूटी का मामला पकड़ा। संविदा चालक-परिचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। परिवहन निगम अधिकारियों ने बताया कि बरेली रीजन के बदायूं डिपो की यूपी 24 टी 1774 बस शनिवार की रात बदायूं से अलीगढ़ मार्ग पर जा रही थी। उसी मार्ग पर आरएम बरेली की चेकिंग टीम लगी थी। टीआई ने बस को रुकवाया तो छह यात्रियों का टिकट नहीं बना था। उन यात्रियों के बयान लिए गए तो पता चला कि परिचालक ने यात्रियों से पैसे लेकर टिकट नहीं दिए। चेकिंग दल ने अपनी रिपोर्ट बनाकर क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय को भेज दी है। संविदा चालक-परिचालक को नोटिस दिया गया है। जिसमें दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उनकी बात सुनने के बाद एआरएम की रिपोर्ट पर आरएम कार्रवाई करेंगे। आरएम दीपक चौधरी का कहना है कि बदायूं डिपो की बस में अलीगढ़ मार्ग पर चेकिंग की गई थी। जिसमें 6 डब्ल्यूटी का मामला पकड़ा गया। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।