Rural Post Offices in Munger to Shift to Panchayat Government Buildings 42 ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में किया गया शिफ्ट, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRural Post Offices in Munger to Shift to Panchayat Government Buildings

42 ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में किया गया शिफ्ट

मुंगेर डाक प्रमंडल के ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवनों में स्थानांतरित किया जा रहा है। पहले चरण में 50 डाकघरों में से 42 को स्थानांतरित किया जा चुका है। इससे डाक विभाग को सेवाओं का विस्तार करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 22 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
42 ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में किया गया शिफ्ट

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर डाक प्रमंडल के ग्रामीण डाकघर पंचायत सरकार भवनों में संचालित होंगे। पहले चरण में 50 ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट किया जाना है, जिसमें अबतक 42 को शिफ्ट कर दिया गया है। डाक अधीक्षक मनोज कुमार मधुकर ने बताया कि मुंगेर डिवीजन के 50 ग्रामीण डाकघरों को पहले चरण में पंचायत ा सरकार भवन में शिफ्ट किया जाना है। जमुई के 20, लखीसराय के 12 एवं मुंगेर के 10 ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन शिफ्ट कर दिया गया है। 8 ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। इन 8 जगहों में जहां पंचायत सरकार भवन बन गये हैं, वहां डाकघर को स्थानांतरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किराए के मकानों में चलने वाले ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में स्थानांतरित होने से स्थायी जगह मिल जाएगा। इससे डाक विभाग को अपनी सेवाओं का विस्तार करने में सुविधा होगी। साथ ही आमलोगों को भी सहूलियत होगी। मुंगेर में शंकरपुर, जानकीनगर, इटहरी, शिवकुंड, शामपुर, रतैठा, टेटियाबंबर, रामपुर विषय एवं लौना परसा के डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।