Inaugural Special MEMU Train Launching from Alauli Station at 11 40 AM on April 24 अलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजे, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsInaugural Special MEMU Train Launching from Alauli Station at 11 40 AM on April 24

अलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजे

ोज चार की लीड:अलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजेअलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजेअलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल म

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 22 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
अलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजे

अलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजे ोज चार की लीड:

अलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजे

अलौली से सहरसा से लिए 24 अप्रैल को मेमू को दी जाएगी हरी झंडी

स्थानीय सांसद सहित अन्य लोग अलौली में रहेंगे मौजूद

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

जिले के अलौली रेलवे स्टेशन से 24 अप्रैल को नई मेमू स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर परिचालन की शुरुआत की जाएगी। स्थानीय सांसद राजेश वर्मा उदघाटन ट्रेन को अलौली स्टेशन से सहरसा के लिए रवाना कराएंगे। अलौली-सहरसा उदघाटन स्पेशल ट्रेन की शिडयूल भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अलौली स्टेशन से 24 अप्रैल को समारोहपर्वूक 11 बजकर 40 मिनट पर स्पेशल मेमू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अलौली के बाद मेमू ट्रेन का स्टॉपेज कामाथान स्टेशन पर 11 बजकर 50 मिनट पर होगा। वहीं विशनपुर स्टेशन पर ट्रेन दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर पहंुचेगी। इन दोनों स्टेशनों पर मेमू का ठहराव एक मिनट रहेगी। जबकि यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया स्टेशन पर 12 बजकर 30 मिनट पर आएगी। खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन दो मिनट रुककर मानसी स्टेशन 12 बजकर 42 मिनट पर पहंुचेगी। यह ट्रेन मानसी के बाद अन्य सभी स्टेशनों पर रुकते हुए सहरसा स्टेशन 14 बजकर 10 मिनट पर पहंुचेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कार्यक्रम स्थल से रिमोट से ही अलौली-खगड़िया नई रेल रूट में पैसेंजर ट्रेन के उदघाटन के साथ ही सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन, जयनगर-पटना नमो भारत ट्रेन, बिधान-समस्तीपुर नई रेल लाइन पर मेमू ट्रेन व पिपरा-सहरसा पैसेंजर ट्रेन चलाने की शुरुआत करेंगे। इधर मेमू ट्रेन परिचालन की उद्घाटन को लेकर खगड़िया से लेकर अलौली तक तैयारी की जा रही है। रेल रूट को भी तैयार किया जा रहा है।

अलौली से फिलहाल एक रैक: खगड़िया-अलौली नई रूट में फिलहाल एक रैक दी जा रही है। आगे ट्रेनों की संख्या अन्य रूट से जुड़ सकती है। फिलहाल सहरसा से अलौली तक मेमू ट्रेन की टाइम टेबल भी जारी के साथ ट्रेन की शुरुआत अगले दिन से की जाएगी। जानकारी के अनुसार ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया होते हुए अलौली पहंुचेगी। वहां से कामाथान, बिशनपुर में रुकते हुए खगड़िया होकर बिथान होते हुए समस्तीपुर पहंुचेगी। वापसी में समस्तीपुर से खगड़िया होकर सहरसा लौटेगी।

पैस्ेंजर ट्रेन चलाने को लेकर आंदोलन भी चला: खगड़िया से अलौली तक बनी नई रेल लाइन पर मालगाड़ी परिचालन के उपरांत पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किया। जहां रेल उपभोक्ता संरक्षण के केन्द्रीय संयोजक सुभाषचन्द्र जोशी लगातार आवाज उठाते रहे। साथ ही स्थानीय सांसद राजेश वर्मा पैसेंजर ट्रेन जल्द शुरू करने को लेकर संसद में आवाज उठायी व रेलमंत्री से भी मिलकर ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद ट्रेन चलाना संभव हो पाया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में ही समस्तीपुर डीआरएम ने स्पीड ट्रायल कर मालगाड़ी चलाने की अनुमति दे दी थी। पर, पैसेंजर ट्रेन अब जाकर चलने जा रही है।

बॉक्स:

अलौली स्टेशन से ट्रेन परिचालन के साक्षी बनेंगे पास के ग्रामीण

अलौली। एक प्रतिनिधि

स्थानीय नवनिर्मित रेलवे स्टेशन से ट्रेन परिचालन की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है। लोगों मे पहला परिचालन का साक्षी बनने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। सभी चाहते हैं कि पहली ट्रेन के शुभारंभ अबसर पर टिकट कटाकर सफर को यादगार बनाएं। सबूत के तौर पर टिकट को रखेगे। यदि शहरबन्नी गांव तक यह काम पूरा हुआ होता तो हमारे नेता रामविलास पासवान की आत्मा को ज्यादा सुकून मिलता। दिवंगत नेता का ननिहाल कुशेश्वर स्थान तक जिस दिन ट्रेन चलेगा तभी उनका सपना पूरा हो पाएगा। कछुए की चाल मे ही सही अलौली गढ़ तक तो शुरुआत की आस जगी है। लोगों में चर्चा का विषय बना है कि इस ट्रेन का किराया क्या होगा? समय सारणी क्या होगी? दिन मे एक बार आना जाना होगा या दो बार अब तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। कार्यालय का समय पर पहुंचाएगा या नहीं तरह-तरह की चर्चा आसपास के लोगों के बीच हो रही है। बताया जाता है कि स्टेशन पहुंचने के लिए चारो दिशाओं का संपर्क सड़क जरूरी है। कामाथान स्टेशन से कामाथान एवं ईचरुआ गांव को जोड़ने वाली सड़क नहीं है। स्टेशन से टेंपो ई-रिक्सा का परिचालन यदि हो तो किराया क्या होगा। छोटे छोटे गांव के लोगों को सुविधा देने के लिए हॉल्ट बनाना जरूरी है।ंअबा, संतोष, ईचरुआ, चातर, रटनाहा गांव के लोग आखिर ट्रेन का लाभ कैसे ले पाएगा?

बॉक्स:

आनंदविहार-कामख्या समर स्पेशल ट्रेन पौने नौ घंटे देरी से चली

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

ट्रेनों के देरी से आने से इस भीषण गर्मी में यात्री और बेहाल हो रहे हैं। तेज गर्मी में ट्रेनों का इंतजार करना भी परेशान कर रहा है। खगड़िया रूट में सोमवार को भी कई ट्रेनें विलंब से पहंुची। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 02526 डाउन आनंदविहार-कामख्या समर स्पेशल ट्रेन करीब पौने नौ घंटे देरी से चल रही थी। वही 12568 डाउन पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन करीब सवा तीन घंटे देरी से पहंुची। वही 15714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब एक घंटे विलंब से आई। साथ ही 12554 डाउन न्यू दिल्ली-सहरसा-वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन करीब 35 मिनट लेट चल रही थी। इसके अलावा 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस करीब पौने दो घंटे देरी से चल रही थी। वहीं अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही थी।

फोटो: 16

कैप्शन: जिले के खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेलखंड स्थित अलौली रेलवे स्टेशन।

बेलदौर: जिप अध्यक्ष ने 1.75 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन

जिप अध्यक्ष ने कहा की गई विकास के नए अध्याय की शुरुआत

जनताओं का सहयोग और आशीर्वाद मिला तो बेलदौर की जल्द बदलेगी तस्वीर

बेलदौर, खगड़िया

जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने सोमवार को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 में 1 करोड़ 75 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीतिक पद सेवा का माध्यम है। वे क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहती हैं। उन्होंने कहा सम्मान और सेवा के साथ विकास कार्य करना मेरी प्राथमिकता है। उसके पति पूर्व विधायक रणवीर यादव के सिद्धांतों को अपनाते हुए मैं इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रही हूं। जिप अध्यक्ष ने कहा कि गोगरी, कैंजरी, रोहियार और मोहनपुर पंचायत में हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा ताकि सुदूर ग्रामीण इलाकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। कार्यक्रम में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 की सदस्य रिमझिम देवी, 13 के सदस्य चंदन कुमार, जिप प्रतिनिधि गोपाल यादव, पूर्व जिला पार्षद पिंटू राम के अलावा पप्पू यादव, अमिष अमोल समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

फोटो: 4

कैप्शन: बेलदौर: सोमवार को योजना का उद्घाटन करती जिप अध्यक्ष

श्री कृष्ण की बाल लीलाएं की निकाली झांकी

अद्भुत अलौकिक अद्वितीय आकर्षक बाल जीवन पर हुई विस्तृत परिचर्चा

आयोजन से आसपास का भक्तिमय हुआ माहौल

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

श्री श्री 1008 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्री कृष्ण के अनोखी अद्भुत अद्वितीय आकर्षक अलौकिक बाल जीवन का विस्तृत वर्णन शहर के रेलवे कॉलोनी में आयोजित भागवत कथा में किया गया। तथा आकर्षक बाल लीलाएं की झांकी निकालकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। कथावाचक सीताराम शास्त्री महाराज ने विभिन्न भजन कीर्तन के माध्यम से श्री कृष्ण के बाल जीवन दर्शन से सीख लेने का नसीहत दी। श्री कृष्ण के बाल लीलाएं सुधि श्रोता दर्शकों का मनमोह लिया। श्रीकृष्ण नटखट स्वभाव के थे। वे मक्खन चुराने में माहिर थे। उन्हें लड्डू बहुत पसंद था। इनका बाल रूप प्रेम मासूमियत, शरारत भक्ति का प्रतीक है। माता-पिता का वात्सल्य रस, सखा के साथ मित्र रस, गाय ग्वाल मित्र प्रेम, शेषनाग के फन पर बैठना, पुतना का स्तनपान, शरारत पर ओखल में मां यशोदा द्वारा बांधना, कंस वध, आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई बिंदुओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम में मधुबाला, गुड्डू ठाकुर, उमेश ठाकुर, सपना रसिक, बाल कृष्ण, सरवन कुमार, अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल, शिक्षक ब्रह्मानंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

फोटो: 7

कैप्शन: श्री कृष्ण की बाल लीलाएं दिखाते कलाकार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।