केन्द्रीय मंत्री आज खगड़िया होकर जाएंगे भागलपुर, भाजपा नेता करेंगे स्वागत
केन्द्रीय मंत्री आज खगड़िया होकर जाएंगे भागलपुर, भाजपा नेता करेंगे स्वागतकेन्द्रीय मंत्री आज खगड़िया होकर जाएंगे भागलपुर, भाजपा नेता करेंगे स्वागतकेन्

केन्द्रीय मंत्री आज खगड़िया होकर जाएंगे भागलपुर, भाजपा नेता करेंगे स्वागत केन्द्रीय मंत्री आज खगड़िया होकर जाएंगे भागलपुर, भाजपा नेता करेंगे स्वागत
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
बेगूसराय से नवगछिया भागलपुर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने जाने के दौरान केंद्रीय वस्त्र मंत्री भारत सरकार गिरिराज सिंह भाजपा जिला कार्यालय परमानंदपुर एनएच-31 पर 22 अप्रैल को भाजपा नेता व कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने सोमवार को बताया कि कार्यकर्ताओं से निर्धारित स्थल पर पहंुचने की अपील की है।
चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार
चौथम। एक प्रतिनिधि
चौथम पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सोमवार को चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की सोनवर्षा घाट निवासी लक्षमण सहनी के पुत्र जितेंद्र कुमार द्वारा चौथम थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसकी मोबाइल की दुकान सोनवर्षा घाट में है। जहंा गत 16 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से तीन स्क्रीन टच और चार कीपेड मोबाइल और 40 हजार नकदी की चोरी कर ली गई। जांच के दौरान सोनवर्षा निवासी रंजीत मुनि के पुत्र कर्ण कुमार के पास एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया। साथ ही पूछताछ के बाद कर्ण कुमार को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
चार अज्ञात बदमाशों ने स्कॉर्पियों लूटा, दिया आवेदन
चौथम। एक प्रतिनिधि
चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी पुल के समीप चार नकाबपोश बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गया। बेलदौर थाना के तेलीहार गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र निरंजन कुमार ने बताया कि वह 20 अप्रेल को रात्रि करीब 3 बजे अपने मौसी के साथ खगड़िया से अपने घर तेलीहार आ रहा था। जहां डुमरी पुल पर दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रोककर उसे और उसकी मौसी को उतारकर गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।
गोगरी: शिविर में 165 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच शिविर आयोजित
गर्भवती महिलाओं को जांच शिविर में खानपान की भी दी सलाह
गोगरी,एक संवाददाता
अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 165 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। गर्भवती महिलाओं की जांच शिविर आयोजित की गई। सोमवार को आयोजित शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक ने गर्भवती महिलाओं से कहा कि शरीर मे हीमोग्लोबिन की कमी नही होनी चाहिए। गर्भावस्था में हीमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य रहनी चाहिए। अगर शरीर मे हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो तो बढ़ाने के लिए फल, चुकन्दर आदि का खाने में उपयोग करना चाहिए। हीमोग्लोबिन का हर महीने जांच अवश्य करनी चाहिए। शिविर में गर्ववती महिला जांच कराने के लिए काफी उत्साहित थी। शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और उन्हें आवश्यक सुझाव व सलाह दी गई। अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रप्रकाश की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं का चेकअप किया गया। एएनसी के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन समेत ब्लड सुगर, एचआईवी, अल्ट्रासाउंड, सीबीसी, एचबीएसएजी आदि की जांच की गई। इसके अलावा उनका वजन और उनकी लंबाई भी मापी गई। महिला चिकित्सक ने बताया कि इस दौरान महिलाओं की गर्भावस्था की स्थिति का आकलन किया जाता है और उनमें अगर किसी प्रकार की कमी दिखती है तो उसको ठीक करने का सुझाव दिया जाता है, ताकि, प्रसव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अगर किसी में ब्लड की कमी है तो उसे दूर करने के लिए दवा दी जाती है, और हीमोग्लोबिन तैयार करने वाले फल आदि खाने की सलाह दी जाती है।
गर्भवती महिला को अस्पताल में नही मिलता विटामिन युक्त फल: अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत जांच कराने आई गर्भवती महिलाओं की जांच शिविर में एनआरएचएम से विटामिन फल खिलाने के प्रावधान सरकार से किया गया है। लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले चार माह से गर्भवती महिलाओं को फल का वितरण नही कर राशि गायब कर दी जाती है। बताया गया कि जांच कराने गर्भवती भूखे ही अस्पताल आती है लेकिन उन्हें पांच प्रकार का फलों का वितरण नही किया जाता है। जिससे महिलाओं में रोष है। जबकि चार माह पहले महिला को केला सेव नारंगी आदि फल खाने के लिए वितरण किया जाता था। बोले अधिकारी:
पिछले कई माह से फंड की राशि नहीं भेजी गई है। जिसके कारण गर्भवती को फल नही खिलाया जा रहा है।
डॉ चंद्रप्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुंडलीय अस्पताल, गोगरी।
फोटो : 13
कैप्शन: गोगरी: अनुमंडलीय अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।
नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत
नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस का है यह मामला
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवेदन
बेलदौर, एक संवाददाता
नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस के एक दर्जन से अधिक लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड में बनने वाले नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की है। आवेदन की एक-एक प्रति डीएम एवं डीपीआरओ खगड़िया को भी प्रेषित की गई है। आवेदन के मुताबिक वार्ड नंबर आठ में महेंद्र शर्मा के घर से वार्ड नंबर दस होते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क के मुख्य नाला तक नगर पंचायत के योजना से नाला निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसमें मानक प्राक्कलन का अनदेखी कर कार्य एजेंसी अपने हिसाब से कार्य कर रही है, जिससे नाला निर्माण के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। कार्य एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ होने के कई सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कार्य स्थल पर योजना से संबंधित शिलालेख नहीं लगाया गया है, जिससे इस योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है। आवेदन में दिलीप रजक, सुनील शर्मा, उमेश शर्मा, विलास शर्मा, सिकंदर शर्मा, राजकिशोर शर्मा, कुलेश्वर शर्मा, बबलू शर्मा सहित एक दर्जन लोगों के हस्ताक्षर हैं। इधर कार्यपालक पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।