दस बिल्डिंग पूरी, हैंडओवर से विभाग बना रहे दूरी
Bareily News - सोमवार को डीएम ने विकास भवन सभागार में विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 10 राजकीय निर्माण निगम प्रोजेक्ट्स के हैंडओवर में देरी पर ऐतराज जताया और सभी एजेंसियों को अधूरे प्रोजेक्ट समय...

विकास परियोजनाओं की प्रगति की सोमवर को डीएम ने विकास भवन सभागार में समीक्षा की। राजकीय निर्माण निगम के 10 प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा होने के बाद हैंडओवर में हो रही लेटलतीफी पर डीएम ने ऐतराज जताया। डीएम ने सभी 10 बिल्डिंग जल्दी से जल्दी संबंधित विभागों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एजेंसियों को अधूरे प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग को नाथ कॉरिडोर के प्रोजेक्ट की जल्दी टेंडर प्रक्रिया पूरा कर निर्माण शुरू कराने को कहा। निर्माण की गुणवत्ता का लेकर डीएम ने एजेंसियों को अलर्ट किया। सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी और ई श्रेणी वाले विभागों की रैंकिंग में सुधार लाने की हिदायत दी। डीएम ने सभी विभागों को पौधरोपण के लिए जमीन चयनित करने को कहा। ताकि पौधरोपण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।