Son Charged with Fraud for Illegally Collecting Pension for 16 Years After Father s Death रिकवरी तो हो गई अब होगी घपलेबाज पर होगी एफआईआर, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSon Charged with Fraud for Illegally Collecting Pension for 16 Years After Father s Death

रिकवरी तो हो गई अब होगी घपलेबाज पर होगी एफआईआर

Bareily News - पिता की मृत्यु के बाद, उमेश भारद्वाज ने 16 साल तक फर्जी तरीके से पेंशन प्राप्त की। प्रशासन ने 74.66 लाख की रिकवरी कर ली और अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उमेश ने अपने पिता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 22 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
रिकवरी तो हो गई अब होगी घपलेबाज पर होगी एफआईआर

पिता की मौत के बाद 16 साल तक फर्जीवाड़ा कर पेंशन लेने वाले पर बेटे से प्रशासन ने 74.66 लाख की रिकवरी कर ली। अब दस्तावेजों में हेराफेरी कर कर ट्रेजरी से रकम निकालने के मामले में प्रवक्ता के बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उमेश भारद्वाज के खिलाफ दो महीने पहले कोतवाली में दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा। बदायूं के श्री कृष्ण इंटर कालेज में सोहनलाल शर्मा प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। 19 सितंबर 2008 को उनकी मृत्यु हो गई थी। मौत के बाद भी 16 साल तक मृतक प्रवक्ता का बेटा उमेश भारद्वाज ट्रेजरी और बैंक में साठगांठ करके पेंशन लेता रहा। उमेश भारद्वाज ने मृतक सोहन लाल शर्मा के आधार पर पैन कार्ड पर अपना फोटो लगाकर खुद को पिता की जगह पेश किया था। 16 साल तक सोहनलाल के जीवित होने का प्रमाण पत्र भी दिया था। दो महीने पहले उमेश भारद्वाज की 74.66 लाख की आरसी जारी कर गई थी। ट्रेजरी के अधिकारियों ने रिकवरी होने तक कानूनी कार्रवाई को रोक दिया था। पिछले सप्ताह राजस्व टीम ने 74.66 लाख की रिकवरी कर ली। रिकवरी होते ही अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा करने वाले उमेश भारद्वाज पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी। दो महीने पहले कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर पर उमेश भारद्वाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। मृतक प्रवक्ता के आधार और पैन कार्ड पर उमेश ने अपना फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा किया था। जो संगीन अपराध है। उमेश भारद्वाज के फर्जीवाड़े में ट्रेजरी के कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। पेंशन पटल सहायक आंख बंद कर सत्यापन करते रहे। उमेश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद फर्जीवाड़े में शामिल ट्रेजरी के बाबुओं के नाम भी सामने आ सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।