GT vs KKR Top five match winners of Gujarat titans against Kolkata Knight Riders IPL 2025 GT ने घर में घुसकर किया KKR का शिकार, इन पांच दिग्गजों ने छुड़ाए छक्के
Hindi NewsफोटोGT ने घर में घुसकर किया KKR का शिकार, इन पांच दिग्गजों ने छुड़ाए छक्के

GT ने घर में घुसकर किया KKR का शिकार, इन पांच दिग्गजों ने छुड़ाए छक्के

  • आईपीएल 2025 में सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने थी। गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के घर में घुसकर उसका शिकार किया। आइए नजर डालते हैं जीटी के उन पांच दिग्गजों पर जिनसे हार गई केकेआर...

DeepakTue, 22 April 2025 12:18 AM
1/5

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली। गिल शतक भले चूक गए, लेकिन उनकी 90 रनों की पारी ने बड़ा अंतर पैदा कर दिया। गिल ने यह पारी 55 गेंदों में खेली और इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

2/5

साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने फिर से वही काम किया जो वह लगातार करते आ रहे हैं। फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर सुदर्शन ने कप्तान गिल के साथ मिलकर गुजरात टाइटंस को सुनहरी शुरुआत दी। दोनों की ठोस शुरुआत का नतीजा रहा कि जीटी की टीम केकेआर के सामने 199 का लक्ष्य रखने में सफल रही।

3/5

जॉस बटलर

जॉस बटलर ने यह तय किया कि साई सुदर्शन और शुभमन गिल से जो ठोस शुरुआत मिली है वह बेकार न जाने पाए। उन्होंने पारी के अंत में तेज बल्लेबाजी की। जब गिल आउट हुए तो डर था कि कहीं गुजरात की पारी में रन कम न पड़ जाएं। लेकिन बटलर ने मात्र 23 गेंद में 41 रनों की तेज पारी खेल डाली।

4/5

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया। अपने चार ओवरों में उन्होंने मात्र 25 रन दिए और रमनदीप सिंह वह मोइन अली के अहम विकेट झटके। इसमें भी रमनदीप सिंह का कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर पकड़ा जो लाजवाब रहा।

5/5

राशिद खान

राशिद खान इस आईपीएल में उतने असरदार नहीं दिख रहे। लेकिन कोलकाता नाइड राइडर्स के सामने करामाती खान फिर से लय में आते नजर आए। राशिद ने भी चार ओवरों में 25 रन ही दिए और सुनील नारायण व आंद्रे रसेल के अहम विकेट झटके।