इंटक महाअधिवेशन के लिए ट्रक आनर एसो ने तैयारियां शुरू की
लोहरदगा जिले के किस्को मिडिल स्कूल मैदान में 30 अप्रैल को छोटानागपुर बॉक्साइड एंड कोल वर्कर्स यूनियन का महाधिवेशन होगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। ट्रक आनर एसोसिएशन...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के किस्को मिडिल स्कूल मैदान में आगामी 30 अप्रैल को छोटानागपुर बॉक्साइड एंड कोल वर्कर्स यूनियन का महाधिवेशन होगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसको लेकर लोहरदगा गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक आनर एसोसिएशन विमरला और झारखंड पठारी चंदवा ट्रक आनर एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रम में एसो द्वारा लोहरदगा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। आने वाले दो दिनों के बाद ट्रक मालिकों की एक आम बैठक करके भावी रूपरेखा तैयार की जाएगी। आदर, बिशनपुर, बनारी घाघरा, गमहरिया, सेन्हा, अमतीपानी, कुजाम, चिरोड़ीह, विमरला, गुरूदरी, सेरेंगदाग़ सहित सभी क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
लोहरदगा-गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने बताया कि सभी ट्रक आनर एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू हैं। शुरू से सभी ट्रक आनर एसोसिएशन इंटक के नेतृत्व में काम करते आ रहे हैं। धीरज प्रसाद साहू ट्रक मालिकों, श्रमिकों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। सभी ट्रक मालिक भी इंटक के हर आंदोलन, हर कार्यक्रम में शुरू से साथ रहते आए हैं। साहू परिवार ने लोहरदगा के लिए बहुत काम किया है। स्कूल, कालेज, स्टेडियम, धर्मशाला, शूटिंग रेंज हो या खेल के विकास के लिए भी बहुत कार्य किए हैं
इस तरह से दर्जनों ऐसे काम है, जो उन्होंने समाज हित के लिए दान देते हुए किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।