राजस्थान में हीटवेव का येलो अलर्ट; स्कूलों का समय बदला, 25 अप्रैल तक का हाल
राजस्थान के कई जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सूबे में लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कई शहरों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।

राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान में तीन दिन तक विभिन्न हिस्सों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। सूबे में बढ़ रही गर्मी के बीच शिक्षा विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई शहरों में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। हीटवेव के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जयपुर, कोटा, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ जैसे प्रमुख शहरों में अब स्कूल सुबह जल्दी खुलेंगे और दोपहर से पहले ही बंद कर दिए जाएंगे।
जयपुर में प्री-प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल अब सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं बीकानेर में स्कूलों का समय सुबह 7 से 11 बजे तक कर दिया गया है। कोटा में यह समय सुबह 7:30 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। चित्तौड़गढ़ में भी इसी तरह स्कूलों का समय बदला गया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि वे दोपहर की चिलचिलाती गर्मी से बच सकें।
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो धौलपुर और गंगानगर में सोमवार को सबसे ज्यादा 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि बाड़मेर भी पीछे नहीं रहा, वहां 41.6 डिग्री तक पारा चढ़ गया। फलोदी, कोटा, पिलानी और टोंक में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया। हालांकि जयपुर, कोटा और चूरू जैसे शहरों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है।
जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री से ऊपर नहीं गया। सूबे में रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। जोधपुर, जैसलमेर में रातें थोड़ी ठंडी रहीं, वहीं जयपुर की रात सबसे गर्म रही, जहां न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरी ओर, सिरोही, फतेहपुर, पाली और बारां में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया। नागरिकों से धूप में निकलने से बचने, पानी का अधिक सेवन करने की सलाह दी जा रही है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 22-23 अप्रैल से एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा और कई शहरों में तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। इसको देखते हुए 23 अप्रैल को राज्य के 7 जिलों में हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।