Easter Celebrations in Farrukhabad Community Festivities and Joy बढ़पुर चर्च में लगा मेला, ईस्टर त्योहार की दी गई बधाइयां, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsEaster Celebrations in Farrukhabad Community Festivities and Joy

बढ़पुर चर्च में लगा मेला, ईस्टर त्योहार की दी गई बधाइयां

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में ईस्टर पर्व की खुशियों में मसीह समाज के लोग डूबे हुए हैं। बढ़पुर चर्च परिसर में मेला लगा, जहां लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। मेले में दुकानों की सजावट के साथ बच्चे भी आनंदित रहे। ईस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 22 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
बढ़पुर चर्च में लगा मेला, ईस्टर त्योहार की दी गई बधाइयां

फर्रुखाबाद, संवाददाता। ईस्टर पर्व की खुशियों में मसीह समाज के लोग डूबे हुए हैं। ईस्टर पर्व को मनाने और इसको सिलिब्रेट करने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन बढ़पुर चर्च परिसर में मेला लगा। लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। बढ़पुर चर्च परिसर में सोमवार को मसीह समाज के लोग जुटे। यहां लगे मेले में तरह-तरह की दुकानें सजाई गई। मसीह समाज के लोगों ने दुकानों पर खरीदारी की साथ ही बच्चों ने तरह तरह से मेले का लुत्फ उठाया। प्रभु यीशु मसीह के जीवित हो उठने पर मसीह समाज के लोग ईस्टर पर्व मनाते हैं। रविवार को प्रभु यीशु मसीह के फिर से जी उठने को लेकर ईस्टर पर्व मनाया गया। ईस्टर पर्व को मनाने का दौर जारी है। मसीह समाज के लोग बढ़पुर चर्च में एकत्र हुए यहां पर पहले से ही दुकानों को लगाया गया था। इसके साथ ही बढ़पुर चर्च को भी सजाया गया। मेला शाम 6 बजे से देर रात तक चलता रहा। यहां पर आने जाने वालों का तांता लगा रहा। बताया गया कि ईस्टर पर्व के मौके पर यहां पर लगने वाला मेला पारंपरिक है। मेले में पहुंचकर लोग खरीदारी करते हैं इसके साथ ही ईस्टर पर्व कि लोगों को बधाइयां देते हैं। मेले का मकसद होता है कि जो लोग किन्ही कारणों से आपस में नहीं मिल सके थे वह यहां पहुंचकर आपस में मिल सके। इस मौके पर बढ़पुर चर्च के पादरी मनोज मसीह, विजय दयाल, राहुल अबरार, सुजीत सहाय, सुनील विक्टर, बीना साइमन, अजय लाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।