Man Dies After Assault in Dispute Murder Case Filed Against Four लाठी-डंडों से पीटकर अधेड़ को किया घायल, अस्पताल में मौत , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMan Dies After Assault in Dispute Murder Case Filed Against Four

लाठी-डंडों से पीटकर अधेड़ को किया घायल, अस्पताल में मौत

Lakhimpur-khiri News - फरधान में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना कोटखेरवा थाना क्षेत्र में हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 22 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
लाठी-डंडों से पीटकर अधेड़ को किया घायल, अस्पताल में मौत

फरधान। आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में सोमवार को एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना थाना क्षेत्र के कोटखेरवा की है। 57 वर्षीय कामता दीक्षित सोमवार सुबह अपने खेत को जा रहे थे। जैसे ही वह अपने खेत के पास पहुंचे थे कि रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे उनके सगे भतीजे दीपक, उसका साला अनिकेत, मृतक का ममेरा भाई शिवम और एक अन्य व्यक्ति मुकेश ने विवाद शुरू हो गया। उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिससे कामता दीक्षित बुरी तरह घायल हो गए। पीछे से खेत जा रहे कामता के बेटे ने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे, तब सभी लोग भाग गए। घायल अवस्था ने उनको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे मोहित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बात करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया कि मृतक के बेटे मोहित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।