Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsYouth Abducts 17-Year-Old Girl from Baghpat Police Launch Investigation
किशोरी को ले गया युवक, पिता ने दी धमकी
Bagpat News - बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी को मुलसम गांव के युवक ने बहला-फुसलाकर ले गया। किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये की नकदी भी ले गई। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 12:54 AM

बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बिनौली क्षेत्र के मुलसम गांव का रहने वाला युवक 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया। किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री घर से सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये की नकदी भी ले गई। आरोप लगाया कि गत दिवस रात्रि करीब 11 बजे आरोपी युवक के पिता का उसके पास फोन आया। कहा कि तुम्हारी बेटी हमारे पास है। पुलिस से शिकायत की, तो जान से मार देंगे। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।