झाबरी पुल और विवादित घाटों का निरीक्षण
रांची के डीएमओ अबू हसन ने बालू घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वैध परमिट के तहत ही बालू का उठाव किया जाएगा। अवैध उठाव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। झाबरी पुल की जर्जरता का कारण बालू...

सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों का रांची डीएमओ अबू हसन ने सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने राढू नदी स्थित झाबरी पुल, चौकसेरेंग के विवादित घाट और श्याम नगर के घाट का दौरा किया। निरीक्षण के बाद डीएमओ ने बताया कि वैध परमिट के तहत ही बालू का उठाव किया जाएगा जो अवैध बालू उठाव और बिक्री करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षतिग्रस्त झाबरी पुल के जर्जर होने की वजह बालू का उठाव नहीं, बल्कि पिछले 25 वर्षों से उसका रखरखाव नहीं होना है। मौके पर सिल्ली अंचल अधिकारी और सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।