Ghazipur Officials Review Anti-Disease Campaign Efforts from April 1 to 20 फॉगिंग और एंटी लार्वा का कराएं छिड़काव: सीडीओ, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur Officials Review Anti-Disease Campaign Efforts from April 1 to 20

फॉगिंग और एंटी लार्वा का कराएं छिड़काव: सीडीओ

Ghazipur News - गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत एक से

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 22 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
फॉगिंग और एंटी लार्वा का कराएं छिड़काव: सीडीओ

गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत एक से 20 अप्रैल तक किए गए कार्यों की समीक्षा सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने की। जनपद के शहरी, ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर पंचायत में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों को माइक्रोप्लान के अनुसार अभियान की शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग करने और अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि पिछले अभियानों के दौरान नगर के जिन क्षेत्रों में मॉनिटरिंग नहीं हुई है उन क्षेत्रों में विशेष रूप से जोर दिया जाए। शहरी, ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर पंचायत में फागिंग व एंटी लार्वा छिड़काव किए जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही समस्त अन्य विभागों को भी अल्प उपलब्धी वाले विकास खंडों में प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत उपलब्धि कराए जाने के लिए सुनिश्चित करने को कहा। सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं ताल-मेल से कार्य करने तथा डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ को सपोर्टिव मॉनीटरिंग किये जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि कार्ययोजना के अनुरूप ही कार्य किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।