School Negligence 4-Year-Old Girl Found After 1 5 Hours Missing in Hathras स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSchool Negligence 4-Year-Old Girl Found After 1 5 Hours Missing in Hathras

स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली

Hathras News - स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली स्कूल से बाहर निकली बच्ची घंटे बाद मिली स्कूलस्कूल से बाहर निकली बच्ची घंटे बाद मिली स्कूलस्कूल से बाहर

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 22 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली  स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली  स्कूल से बाहर निकली बच्ची ,डेढ घंटे बाद मिली

-स्कूल की लापरवाही से बाहर निकली बच्ची हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सासनी कोतवाली क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ मार्ग पर स्थित कॉन्वेंट स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चार साल बच्ची स्कूल से बाहर निकल गई। डेढ़ घंटे बाद बच्ची स्कूल से दूर मिली।

मौहरिया निवासी एक व्यक्ति की बेटी कस्बे के एक स्कूल में पढ़ती है। हाल ही में उसका एडमीशन कराया था। सोमवार को स्कूल में उसका पहला दिन था। छुट्टी के वक़्त करीब 10 बजे बच्ची उमा को उसकी बुआ और चाचा लेने पहुंचे थे। परिजनों ने बच्ची को बाहर लाने के लिए कहा तो उन्होंने अंदर से बुलाने की बात कहकर उन्हें गेट पर रोक दिया। परिजन गेट के बाहर बच्ची के आने का इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा कहा तो स्कूल स्टाफ ने क्लास में नहीं होने की बात कही। यह सुनकर बुआ और चाचा घबरा गए और प्रिंसिपल से इस बात की शिकायत की और बच्ची को ढूंढने को कहा। बच्ची के गायब होने की खबर के बाद बुआ और चाचा का रो रोकर बुरा हाल हो गया। लिहाजा बच्ची की खोजबीन शुरु हो गई,लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने स्कूल पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने का काम शुरू किया। कैमरे में पता चला कि बच्ची क्लास के अंदर ही अपने बैग को छोड़कर अकेली निकल गई। करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची सासनी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पल्टन में एक घर से बच्ची मिल गयी। पल्लटन निवासी रेशम सिंह ने बताया कि रोते हुए ये बच्ची यहां आयी थी। उन्होंने इसे थोड़ा खिलापिला कर कोतवाली ले जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले हमने सोचा बच्ची आयी है, तो यही कहीं आस पास की हो सकती है। उसके बाद परिजन आ गये और उन्हें बच्ची को सुपुर्द कर दिया।

इनसेट

हाइवे पर आती तो जा सकती थी जान

अगर बच्ची जिस तरह से स्कूल से बाहर निकली वह किसी तरह से आगरा अलीगढ़ हाइवे पर पहुंच जाती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि स्कूल संचालक फीस के नाम पर पूरा पैसा ले रहे है,लेकिन सुरक्षा के नाम पर कहीं कोई इंतजाम नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।