लातेहार के दिव्यम ने जेईई मेन में हासिल किया 99.24 पर्सेंटाइल
लातेहार के शहीद चौक निवासी दिव्यम राज ने जेईई मेंस 2025 में 99.24 पर्सेंटाइल हासिल किया है। उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में 11729 वां स्थान प्राप्त किया है। दिव्यम का सपना आईआईटी में पढ़ाई करने का है और...

लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के शहीद चौक निवासी राजन प्रसाद के पुत्र दिव्यम राज ने जेईई मेंस 2025 की परीक्षा में 99.24 पर्सेंटाइल हासिल किया है। उसका ऑल इंडिया रेंकिंग में 11729 वां स्थान है। दिव्यम के पिता राजन प्रसाद और माता सरिता देवी ने कहा कि दिव्यम ने पढ़ाई से कभी जी नहीं चुराया। उसका सपना आईआईटी में पढ़ने का है। दिव्यम वर्तमान में जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा है । उन्होने कहा कि लातेहार जैसे छोटे से शहर से निकलकर इतने बड़े स्तर पर सफलता पाना यह साबित करता है कि अगर लक्ष्य के प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य किया जाये तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। दिव्यम की इस उपलब्धि पर अभय कुमार, अंश कुमार, विष्णु कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार, प्रतीक कुमार, निखिल कुमार समेत कई मित्र ने हर्ष व्यक्त कर कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।