New DRM Rajneesh Agrawal Reviews Junction Assures Resolution of Union s 7 Demands इटावा में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsNew DRM Rajneesh Agrawal Reviews Junction Assures Resolution of Union s 7 Demands

इटावा में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

Etawah-auraiya News - प्रयागराज डिवीजन के नए डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने इटावा शाखा के रेलवे यूनियन को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन में कॉलोनी की सफाई, सड़कों की मरम्मत,...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 22 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

जंक्शन का निरीक्षण करने आए प्रयागराज डिवीजन के नए डीआरएम रजनीश अग्रवाल को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन इटावा शाखा के द्वारा 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया। डीआरएम ने यूनियन के नेताओं को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया। यूनियन के शाखा सचिव दलेल सिंह तथा पूर्व शाखा मंत्री राम अवतार यादव के द्वारा दिए गए लिखा गया है कि कॉलोनी की पुताई के लिए 2 वर्ष में टेंडर होता है मगर दो या चार क्वार्टरों की पुताई होती है और पता चलता है कि टेंडर समाप्त हो गया है कॉलोनी में नाली एवं नाला बना है उसकी सफाई न होने के कारण के आवासों में पानी भर जाता है। न्यू रेलवे कॉलोनी का नाला अक्सर जाम बना रहता हैउ सकी तत्काल सफाई करवाने की व्यवस्था की जाए क्योंकि 2 महीने बाद बारिश का समय आने वाला है। कॉलोनी में सड़कों का

नामो निशान मिट गया है यह पता नहीं चलता कि यहां पर कभी रोड हुआ करती थी रोड पर नालियों का पानी भर जाता है इसलिएकॉलोनी की रोड भी बनवाई जाए । ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि कॉलोनी में बने कूड़ेदान गंदगी से भरे पड़े है और झाड़ियां भी बहुत ज्यादा उग आयी है उनको शीघ्र कट पाया जाए तथा मच्छरों को मारने वाली दवा का छिड़काव भी कराया जाए। कर्मचारियों को बाहर ड्यूटी पर भेजा जाता है मगर यात्रा भत्ता 15 दिन से ज्यादा नहीं दिया जाता है कर्मचारी जब यात्रा भत्ता 15 दिन से ज्यादा का भरकर देते हैं तो सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहते हैं कि ऊपर से आदेश हैं इसलिए काट दिया जाता है । कंचौसी के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय से संबंधित शौचालय को तत्काल बनवाया जाए तथा भरथना रेलवे कॉलोनी की रोड का भी जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।