इटावा में मक्का की अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई जरूरी, किसानों को दी सलाह
Etawah-auraiya News - कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि मक्का की अच्छी पैदावार के लिए गर्मी के मौसम में समय पर सिंचाई करें। बढ़ते तापमान के कारण मिट्टी की नमी तेजी से सूख रही है, जिससे फसल प्रभावित हो सकती है। मक्का...

मक्का की अच्छी पैदावार के लिए बढ़ते तापमान में किसान समय पर सिंचाई करें । यह सलाह कृषि विभाग की ओर से दी गई है। गर्मी के मौसम में तापमान लगातार बढ़ रहा है जिसका सीधा असर खरीफ फसलों विशेषकर मक्का की पैदावार पर पड़ सकता है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय मक्का की फसल को विशेष देखभाल की जरूरत होती है और अगर सिंचाई समय पर न की जाए तो उत्पादन में गिरावट आ सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार मक्का की फसल को अंकुरण से लेकर दूधिया अवस्था तक पर्याप्त नमी की आवश्यकता होती है । बढ़ते तापमान के कारण मिट्टी की नमी तेजी से सूख रही है जिससे पौधों की वृद्धि पर असर पड़ सकता है। इस स्थिति में किसान यदि फसल की अवस्था को ध्यान में रखते हुए समय पर सिंचाई करें तो अच्छी पैदावार प्राप्त की जा सकती है। मक्का की पहली सिंचाई बुवाई के 20 से 25 दिन बाद करनी चाहिए और इसके बाद हर 10 से 12 दिन के अंतराल पर सिंचाई करते रहना चाहिए। फूल और दाना बनने की अवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इस समय पानी की कमी होने पर दाने पूरी तरह नहीं बन पाते। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी कृषि ताखा शिवम कुमार ने बताया कि सिंचाई के साथ-साथ खरपतवार नियंत्रण और संतुलित उर्वरक प्रबंधन पर भी ध्यान दें। समय पर की गई देखभाल न केवल उत्पादन बढ़ाती है बल्कि फसल की गुणवत्ता भी बेहतर बनाती है। उन्होंने किसानों से कहा की जरूरत के मुताबिक सिंचाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।