Demand for Regular Salary by Unpaid Staff of Buniyaad Swami College in Bihar वित्त रहित शिक्षक कर्मियों को नियमित वेतनमान देने की मांग का सौंपा ज्ञापन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDemand for Regular Salary by Unpaid Staff of Buniyaad Swami College in Bihar

वित्त रहित शिक्षक कर्मियों को नियमित वेतनमान देने की मांग का सौंपा ज्ञापन

चकमेहसी के बुनियाद स्वामी इंटर महाविद्यालय के वित्त रहित कर्मचारियों ने नियमित वेतनमान की मांग की है। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 40 वर्षों से दलित और पिछड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 22 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
वित्त रहित शिक्षक कर्मियों को नियमित वेतनमान देने की मांग का सौंपा ज्ञापन

चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत करुआ स्थित बुनियाद स्वामी इंटर महाविद्यालय के वित्त रहित कर्मचारी संघ ने नियमित वेतनमान देने का मांग सरकार से की है। इस बाबत बुनियाद स्वामी इंटर कॉलेज के वित्त रहित कर्मचारी संघ ने बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी को सोमवार को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। जिसमें वित्त रहित कर्मियों को नियमित वेतनमान देने की मांग करते हुए कहा है की विगत 40 वर्षो से दलित व पिछड़ों समाज के बीच विद्यार्थियों को अनवरत पढ़न पठान कराते आ रहे है। वही सरकारी 25 बिंदुओं को पूरा करने के अलावे मूल्यांकन कार्य,चुनाव कार्य आदि में अपनी भागीदारी निभाते है। लेकिन नियमित वेतनमान से वंचित है। जिससे आर्थिक अभाव वित्त रहित कर्मचारी को बना रहता है। मंत्री को मांग पत्र सौंपने में प्राचार्य नंद किशोर प्रसाद सिंह, प्रधान लिपिक रमेश कुमार, प्रो.विनय कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।