कमरे का ताला तोड़कर कागजात से छेड़छाड़
लौरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मी द्वारा ताला काटने का मामला सामने आया है। चोर ने रात 1:30 बजे ताला काटकर कार्यालय में प्रवेश किया और 2:40 बजे बाहर निकल गया। सीसीटीवी फुटेज में चोर की...

लौरिया,एक संवाददाता। लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थापना रुम का ताला सफाईकर्मी द्वारा काटने का मामला प्रकाश में आया है। इस कार्यालय के दराजों को तोड़ा गया है और कई फाइलों को तीतर बितर कर दिया गया है। यह घटना रात के डेढ़ बजे की बताई जा रही है। यहां पर लगी सीसीटी में कुछ वारदात कैद हो गया है जिसके आधार पर ताला काटने वाले की पहचान की जा रही है। बता दें कि चोर ने डेढ़ बजे ताला काटकर स्थापना कार्यालय में प्रवेश किया और दो बजकर 40 मिनट पर उस कार्यालय से बाहर निकल गया। इसका फुटेज मिला है। बता दें कि इस कार्यालय में सभी आवश्यक और गोपनीय फाइलों को रखा जाता है। इस कार्यालय में प्रधान लिपिक संत भास्कर बैठते हैं। इधर पुलिस ने एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि अस्पताल में समित सान्याल नामक एनजीओ की ओर से सफाईकर्मी कार्य करता है। बताया कि सफाईकर्मी अमन राउत स्थापना का ताला काटकर रात के ढाई बजे प्रवेश कर गोपनीय फाइलों के साथ छेड़छाड़ किया है। सीसीटीवी में उसका फोटो दिखाई दे रहा है। दूसरे अन्य व्यक्ति के बारे में भी खोजबीन की जा रही है। स्थापना के आसपास रैंकिंक करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है। पूरे प्रकरण के बारे में स्थानीय थाने को जानकारी दे दी गयी है। बता दें कि इस माह और अगले माह में अस्पताल में कार्यरत कुछ कर्मी सेवानिवृत हो रहे हैं। चर्चा इस बात की भी है कि अपने फर्जी फाइलों को गुम करने की नियत से शायद किसी ने इस प्रकार ताला काटकर फाइलों के साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बहरहाल फिलहाल तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।