पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
लौरिया के एक गांव में एक युवक ने पड़ोसी युवती के साथ बलात्कार किया। पीड़िता की मां ने पति को बुलाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना 19 अप्रैल को हुई, जब युवती घर में अकेली थी। आरोपी के परिवार ने...

लौरिया। थानाक्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने पड़ोसी युवती को घर में अकेला देखकर उसके साथ बलात्कार किया है। पीड़िता युवती की मां को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह बाहर कमाने गए अपने पति को वहां से बुलाकर सारी कहानी बताई। इसके बाद दोनों पति पत्नी स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता की मां ने अपने आवेदन में बताया है कि वह बीते 19 अप्रैल को घर के काम से बाहर गई थी और उसकी बेटी घर में अकेली थी। पड़ोसी ने लड़की को अकेला देखकर उसके साथ मुंह काला किया। लड़की की मां जब घर आयी तो पीड़ित लड़की ने अपनी मां से पूरी बात बतायी। लड़की के परिजन जब आरोपी के घर इस मामले को लेकर पहुंचे तो उनके साथ दुर्व्यवहार कर उनको भगा दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं की है। यह भी बताया कि दोनों पक्ष में पहले से भूमि विवाद भी चल रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।