Protest March Against Waqf Amendment Law in Hussainabad वक्फ संशोधन कानून के विरोध में निकला मौन जुलूस, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsProtest March Against Waqf Amendment Law in Hussainabad

वक्फ संशोधन कानून के विरोध में निकला मौन जुलूस

हुसैनाबाद में सोमवार को वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मौन जुलूस निकाला गया। यह जुलूस ईमली मैदान से शुरू होकर अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जुलूस में हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 22 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन कानून के विरोध में निकला मौन जुलूस

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में सोमवार को हुसैनाबाद में मौन जुलूस निकाला। जुलूस में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। ईमली मैदान से शुरू हुआ मौन जुलूस अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से हुई। लोगों को हाथ में तख्ती लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अनुमंडल कार्यालय तक चलने को कहा गया। इसके बाद कतार में हजारों लोग मौन जुलूस में निकल पड़े। जुलूस में शामिल लोगों के हाथ में तख्तियां ले रखे थे जिसके माध्यम से वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के लिए 11 सदस्यीय सरपरस्तों की टीम बनाई गई थी। जुलूस में विधायक सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सिंह, धनंजय तिवारी, शिया मस्जिद के इमाम ए जुमा मौलाना सैयद शजीर रिजवी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, बसपा नेता अजय भारती, राजद नेता रमाशंकर चौधरी, इमाम अली, बसपा नेता जुल्फिकार अली आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।