अंडर 20 प्रशिक्षु बिहार फुटबॉल टीम ने समस्तीपुर को 4-0 गोल से हराया
शाहपुर पटोरी में पटोरी के एएनडी कॉलेज के खेल मैदान पर अंडर 20 बिहार फुटबॉल की प्रशिक्षु टीम ने अंतिम अभ्यास मैच खेला। टीम ने समस्तीपुर एकादश को 4-0 से हराया। इस जीत के साथ, बिहार की टीम छत्तीसगढ़ में...

शाहपुर पटोरी। पटोरी के एएनडी कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे अंडर 20 बिहार फुटबॉल की प्रशिक्षु टीम ने अंतिम अभ्यास मैच खेला। इस रोमांचक मैच में प्रशिक्षु टीम ने समस्तीपुर एकादश को 4-0 गोल से पराजित कर दिया।रोमांचक मुकाबले में प्रशिक्षु टीम ने खेल में मध्यांतर से पूर्व बेहतर प्रदर्शन किया। हर्षित के क्रास पर विजय ने शानदार हेड कर गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया। मध्यांतर के बाद बिहार की प्रशिक्षु टीम ने शानदार तालमेल के साथ खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक तीन गोल दाग कर 4- 0 से जीत हासिल किया। ज्ञात हो कि बिहार की प्रशिक्षु टीम पिछले 15 दिनों से पटोरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षण शिविर में चयनित बिहार की टीम छत्तीसगढ़ में आयोजित स्वामी विवेकानंद अंडर 20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। अंतिम अभ्यास मैच का आयोजन पश्चिम बंगाल से आए ए लाईसेंस धारी कोच अरुण साहा के नेतृत्व में किया गया। निर्णायक की भूमिका दीपक कुमार, विकास वैभव एवं विश्वजीत ने निभायी । मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार, मो नूर आलम, गणेश साह, सत्येंद्र राय, दीपक सिंह, अनिल मीतलाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।