वर्ग 9 में नामांकन को ले बच्चे दर-दर भटकने को विवश
कल्याणपुर के विभिन्न विद्यालयों से आठवीं पास बच्चों को नवमी कक्षा में नामांकन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए शिक्षा विभाग के नियमों के कारण उन्हें 5 से 6 किलोमीटर दूर के स्कूलों में...

कल्याणपुर। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय से आठवीं पास बच्चों को वर्ग 9 में नामांकन लेने के दर-दर भटकना पड़ रहा है। बावजूद बच्चों का नामांकन नहीं हो पा रही है। बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि शिक्षा विभाग के नए नियम ने परेशानी बढ़ा दिया है वही कई बच्चों के अभिभावक ने बताया कि शिक्षा विभाग के नए आदेश के कारण अब घर के समीप स्कूल होने के बाद 5 से 6 किलोमीटर दूर के विद्यालय में बच्चों को नामांकन मजबूरी में कराना पड़ता है। सरकार के इस फैसले से अभिभावक में रोष व्याप्त है। मध्य विद्यालय लदौरा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरा से आठवीं पास बच्चों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र मिलने के बाद भी वर्ग 9 में नामांकन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। लदौरा पंचायत के छात्र प्रियांशु, अमित, सर्व राज, गोलू, सुजीत, नवीन, रोशन, सुमंथ, किशन, अभिषेक, विवेक, अनमोल, करण , रितिक, परवीन आदि दर्जनों बच्चों ने बताया कि पंचायत में छात्र की वर्ग 9 में नामांकन कराने को लेकर नए नियम के तहद विद्यालय नहीं रहने के कारण बच्चे हाई स्कूल कल्याणपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मिल्की रमोली एवं हाई स्कूल जित्वरिया जाते है। वहीं पंचायत के विद्यालय में नामांकन कराने की बात कह कर वापस लौटा दिया जाता है। मध्य विद्यालय लदौरा एवं रामपुरा विद्यालय के छात्राओं का नामांकन प्रोजेक्ट बालिका प्लस 2 विद्यालय कल्याणपुर चौक पर हो रहा है। परंतु पंचायत के आठवीं पास छात्र के वर्ग 9 में नामांकन को लेकर भटकना पड़ रहा है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार यादव ने बताया की उक्त पंचायत के छात्र के नामांकन को लेकर विभाग से पत्र आने के बाद सप्ताह भर के नामांकन को लेकर संबंधित विद्यालय को निर्देशित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।