मदनगुंडी टोल टैक्स पर जमकर हुई मारपीट, स्थापना बाद से हीं रहा विवादों में
चंदवारा के मदनगुंडी टॉल टैक्स प्लाजा में रविवार रात को टॉल टैक्स को लेकर विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया, जिससे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना...

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के एनएच सड़क पर स्थित मदनगुंडी टॉल टैक्स प्लाजा में रविवार की रात जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों की ओर से खुब लाठी, डंडें और कुर्मियां चली, जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आयी है। हालांकि मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। पूरे मामले में टॉल टैक्स कर्मी कुछ भी बताने से बचते रहे। जानकारी के अनुसार तिलैया के कुछ युवक दिल्ली नंबर गाड़ी से तिलैया से मदनगुंडी की ओ जा रहे थे। इसी दौरान टॉल प्लाजा के पास टॉल टैक्स को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि युवकों ने स्थानीय होने की बात कही, पर गाड़ी बाहर का होने के कारण स्थानीय एड्रेस प्रूफ की मांग की गई, जिस पर विवाद बढ़ गया है और दोनों पक्षों की ओर जमकर मारपीट हो गई। हालांकि उक्त टॉल प्लाजा चंदवारा थाना से महज कुछ हीं दूरी पर है। जानकारी मिलने पर चंदवारा पुलिस भी मौके पर पहुंची। बावजूद कुछ देर तक मारपीट की घटना होती रही। बाद में पुलिस मामले को शांत कराया। बता दें कि मदनगुंडी टॉल प्लाजा करीब छह माह से संचालित है। इस दौरान टॉल वसूली को लेकर कई बार स्थानीय लोगों से मारपीट की घटना हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।